• धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रहः ।
धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्म लक्षणम् ॥ -- मनुस्मृति
धारणा शक्ति, क्षमा, दम, अस्तेय (चोरी न करना), शौच, इन्द्रियनिग्रह, बुद्धि, विद्या, सत्य, अक्रोध – ये दस धर्म के लक्षण हैं ।
  • क्षमा बलमशक्तानाम् शक्तानाम् भूषणम् क्षमा।
क्षमा वशीकृते लोके क्षमयाः किं न सिद्ध्यति॥
क्षमा निर्बलों का बल है, क्षमा बलवानों का आभूषण है, क्षमा ने इस विश्व को वश में किया हुआ है, क्षमा से कौन सा कार्य सिद्ध नहीं हो सकता?
  • एकः क्षमवतां दोषो द्वितीयो नोपपद्यते।
यदेनं क्षमया युक्तमशक्तं मन्यते जनः॥ -- महाभारत (विदुरनीति)
क्षमाशील पुरुष का केवल एक दोष है, दूसरा कोई दोष नहीं है। (क्षमाशील पुरुष में एकमात्र दोष यह है कि) लोग क्षमाशील पुरुष को अशक्त (असमर्थ) मानते हैं।
एतस्य तु महाप्राज्ञ दोषस्य सुमहान् गुणः
क्षमायां विपुला लोकाः सुलभा हि सहिष्णुना ॥ -- महाभारत (विदुरनीति)
Oh ! thou of great wisdom, this attribute (क्षमा) has only one fault while its merits are many. By forgiveness (which is only another form of self-control), the man of self-control may easily acquire innumerable worlds.
  • सोऽस्य दोषो न मन्तव्यः क्षमा हि परमं बलम्।
क्षमागुणो ह्यशक्तानां शक्तानां भूषणं क्षमा॥ --
किन्तु क्षमाशील पुरुष का वह दोष नहीं मानना चाहिये, क्योंकि क्षमा बहुत बड़ा बल है। क्षमा असमर्थ मनुष्योंका गुण तथा समर्थोंका भूषण है।
  • क्षमा वशीकृतिर्लोके क्षमया किं न साध्यते।
शन्तिखड्गः करे यस्य किं करिष्यति दुर्जनः ॥ -- महाभारत (विदुरनीति)
इस संसार में क्षमा द्वारा सभी लोग वश में हो जाते हैं। क्षमा से क्या सिद्ध नहीं होता? जिस व्यक्त्ति के हाथ में क्षमारूपी कडग (शक्त्ति) है दुर्जन उसका क्या कर सकता है?
  • अतृणे पतितो वह्निः स्वयमेवोपशाम्यति।
अक्षमावान्परं दोषैरात्मानं चैव योजयेत्॥ -- महाभारत (विदुरनीति)
जिस प्रकार आग किसी ऐसे जगह पर गिरे जहां पर कोई तिनका न हो तो वह अपने आप बुझ जाती है। उसी प्रकार दुष्ट व्यक्त्ति भी किसी क्षमा भाव वाले मनुष्य का कुछ नहीं बिगाड़ पाता है अर्थात् उनके सामने आने पर अपने आप शान्त हो जाता है। दूसरी ओर जो मनुष्य क्षमाशील नहीं है उनकी आत्मा दोषयुक्त्त हो जाती है।
  • एको धर्मः परं श्रेयः क्षमैका शान्तिरुत्तमा।
विद्यैका परमा तृप्तिरहिंसैका सुखावहा ॥ -- महाभारत (विदुरनीति)
धर्म ही एकमात्र महाकल्याणकारी है। एकमात्र क्षमा ही शान्ति का सर्वोत्तम उपाय है। एक विद्या ही संतोष देने वाली और एकमात्र अहिंसा ही सुख प्रदान करने वाली है।
  • क्षमा दानं क्षमा सत्यं क्षमा यज्ञश्च पुत्रिकाः।
क्षमा यशः क्षमा धर्मः क्षमया‌विष्टितं जगत्॥ -- वाल्मीकि रामायण
क्षमा दान है, क्षमा सत्य है, क्षमा यज्ञ है। क्षमा यश है, क्षमा ही धर्म है। यह जगत् क्षमा पर ही टिका हुआ है।
( कुशनाभ की पुत्रियों के नैतिक आचरण पर वायुदेव ने उनको कुबड़ी हो जाने का शाप दिया था । यद्यपि वे वायुदेव को प्रतिशापित कर सकतीं थीं, तथापि उन्होंने वायुदेव को क्षमादान दिया । अपनी पुत्रियों के इस सदाचरण पर कुशनाभ ने उप्परोक्त श्लोक से क्षमागुण को गौरान्वित किया । )
  • क्षमा वीरस्य भूषणम् ।
क्षमा वीरों का आभूषण है।
  • जिसने पहले कभी तुम्हारा उपकार किया हो, उससे यदि कोई भरी अपराध हो जाए तो भी पहले के उपकार का स्मरण करके उस अपराधी के अपराध को तुम्हे क्षमा कर देना चाहिए। -- वेदव्यास
  • छिमा बड़न को चाहिए, छोटन को उतपात।
का रहीम हरि को घट्यो, जो भृगु मारी लात॥ -- रहीम
रहीम कहते हैं कि बड़ों का कर्तव्य है कि वे क्षमा करें। छोटे लोगों की प्रवृत्ति उत्पात करने की होती है। भृगु ऋषि ने भगवान विष्णु को लात मारी, विष्णु ने इस कृत्य पर भृगु को क्षमा कर दिया। इससे विष्णु का क्या बिगड़ा?
  • क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो। -- रामधारी सिंह दिनकर
  • दान को सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो क्षमादान करना सीखो। -- चार्ल्स बक्सन
  • क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है, वह क्रोध और प्रतिकार में कहाँ ? प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है, उदारता पर नहीं। -- सेठ गोविन्ददास
  • जिसे पश्चाताप न हो उसे क्षमा कर देना पानी पर लकीर खींचने की तरह निरर्थक है। -- जापानी लोकोक्ति
  • संसार में ऐसे अपराध कम ही है जिन्हे हम चाहे और क्षमा न कर सके। -- शरतचन्द्र
  • जो लोग बुराई का बदला लेते है, बुद्धिमान उनका सम्मान नहीं करते, किन्तु जो अपने शत्रुओं को क्षमा कर देते है, वे स्वर्ग के अधिकारी समझे जाते है। -- तिरुवल्लुवर
  • न तो तेज ही सदा श्रेष्ठ है और न ही क्षमा। -- वेदव्यास
  • क्षमा मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वोच्च गुण है, क्षमा दंड देने के समान है। -- बेरन
  • दुष्टों का बल हिंसा है, राजाओ का बल दंड है और गुणवानों का क्षमा है। -- महाभारत
  • क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है। जो इस प्रकार जानता है, वह सब कुछ क्षमा क्षमा करने योग्य हो जाता है। -- वेदव्यास
  • संसार में मानव के लिए क्षमा एक अलंकार है। -- वाल्मीकि
  • क्षमा तेजस्वी पुरुषों का तेज है, क्षमा तपस्वियों का ब्रह्म है, क्षमा सत्यवादी पुरुषों का सत्य है। क्षमा यज्ञ है और क्षमा (मनोविग्रह) है। -- वेदव्यास
  • इस जगत में क्षमा वशीकरण रूप है। भला क्षमा से क्या नहीं सिद्ध होता ? जिसके हाथ में शांति रूपी तलवार है, उसका दुष्ट पुरुष क्या कर लेंगे। -- विदुर नीति
  • वही साधुता है कि स्वयं समर्थ होने पर क्षमाभाव रखे। -- भागवत
  • क्षमा कर देना दुश्मन पर विजय पा लेना है। -- हजरत अली
  • मित्र क्षमा नहीं किये जाते, शत्रु को क्षमा भले ही मिल जाए। -- सेंटल्यूक
  • क्षमा अशक्तों के लिए गुण है और समर्थवान के लिए भूषण है। -- वेदव्यास
  • यदि कोई दुर्बल मनुष्य अपमान करे तो उसे क्षमा कर दो, क्योंकि क्षमा करना ही वीरो का काम है, परन्तु यदि अपमान करने वाला बलवान हो तो उसको अवश्य दंड दो। -- गुरु गोविन्द सिंह
  • क्षमा से बढ़कर और किसी बात में पाप को पुण्य बनाने की शक्ति नहीं है। -- जयशंकर प्रसाद
  • क्षमा दंड से अधिक पुरुषोचित है। -- महात्मा गांधी
  • अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने पर यदि यह सिद्ध हो जाए कि अमुक अपराध अनजाने में ही हो गया है, तो उसे क्षमा के ही योग्य बताया गया है। -- वेदव्यास
  • क्षमा दंड से बड़ी है। दंड देता है मानव, किन्तु क्षमा प्राप्त होती है देवता से। दंड में उल्लास है पर शांति नहीं और क्षमा में शांति भी है और आनंद भी। -- अज्ञात
  • यदि मानवो में पृथ्वी के समान क्षमाशील पुरुष न हो तो मानवों में कभी संधि हो ही नही सकती, क्योंकि झगडे की जड़ तो क्रोध ही है। -- वेदव्यास
  • क्षमा पर मनुष्य का अधिकार है, वह पशु के पास नहीं मिलती। प्रतिहिंसा पाशव धर्म है। -- जयशंकर प्रसाद
  • जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है, उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है। -- कुरान
  • जो मनुष्य नारी को क्षमा नहीं कर सकता, उसे उसके महान गुणों का उपयोग करने का अवसर कभी प्राप्त न होगा। -- खलील जिब्रान
  • क्षमावानों के लिए यह लोक है। क्षमावानों के लिए ही परलोक है। क्षमाशील पुरुष इस जगत में सम्मान और परलोक में उत्तम गति पाते है। -- वेदव्यास
  • क्षमा करने का मतलब है जो बीत गया उसे जाने देना। -- गेराल्ड जेम्पोस्की
  • अपने दुश्मनों को हमेशा माफ़ कर दीजिये। उन्हें इससे अधिक और कुछ नहीं परेशान कर सकता। -- आस्कर वाइल्ड
  • भूलना माफ़ करना है। -- ऍफ़. स्कोट फिर्जेराल्ड (F. Scott Fitzgerald)
  • ईश्वर मुझे माफ़ कर देगा। ये उसका काम है। -- हीन्रीच हीन
  • क्षमा करना कार्यवाही और स्वतंत्रता के लिए महत्त्वपूर्ण है। -- हाना एरेंद्त
  • जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता वो कितना अप्रसन्न है। -- पब्लीलियास सायरस
  • माफ करने के लिए एक व्यक्ति की ज़रुरत होती है, पुनः संगठित होने के लिए दो की। -- लुईस बी. स्मेडेस
  • सामजिक होना मतलब माफ़ करने वाला होना है। -- राबर्ट फ्रोस्ट
  • त्रुटी करना मानवीय है, क्षमा करना ईश्वरीय है। -- एलेक्जेंडर पोप
  • माफ़ करने का मतलब किसी कैदी को आज़ाद करना है और ये जानना है कि आप ही वो कैदी थे। -- लुईस बी.स्मेडेस
  • माफ़ करने जैसा पूर्ण कोई बदला नहीं है। -- जोश बिल्लिंग्स
  • कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता, क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है। -- महात्मा गाँधी
  • बिना क्षमा के कोई प्रेम नहीं है, और बिना प्रेम के कोई क्षमा नहीं है। -- ब्रायंट एच. मैकगिल
  • बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है। -- देस्मोंड टूटू
  • जब आप माफ़ करते हैं तब आप भूत को नहीं बदलते हैं– लेकिन आप निश्चित रूप से भविष्य को बदल देते हैं। -- बर्नार्ड मेल्त्ज़र
  • ओरों में बहुत कुछ क्षमा कर दीजिये, खुद में कुछ भी नहीं। -- औसोनीयास
  • अपने दुश्मनों को क्षमा कर दीजिये, पर कभी उनके नाम मत भूलिए। -- जॉन ऍफ़. केनेडी
  • क्षमा एक विचित्र चीज है। यह ह्रदय को सुकून देती है और डंक को ठंडा करती है। -- विलीयम आर्थर वार्ड
  • क्षमा एक ऐसा उपहार है जो हम स्वयं को देते हैं। -- सुजैन सोमर्स
  • माफ़ करना बहादुरों का गुण है। -- इंदिरा गाँधी
  • क्षमा विश्वास की तरह है। आपको इसे जीवित रखना होता है। -- मैसन कूली
  • क्षमा प्रेम का अंतिम रूप है। -- रीन्होल्ड नेबर
  • एक दोस्त को क्षमा करने की अपेक्षा एक दुश्मन को क्षमा करना आसान है। -- विलीयम ब्लेक
  • अक्सर क्षमा माँगना, अनुमति मांगने से आसान होता है। -- ग्रेस होप्पर
  • दूसरों की गलतियों के लिए क्षमा करना बहुत आसान है, उन्हें अपनी गलतियाँ देखने पर क्षमा करने के लिए कहीं अधिक साहस की आवश्यकता होती है। -- जेस्सिमिन वेस्ट
  • गलतीयां हमेशा क्षम्य होती हैं, यदि व्यक्ति में उन्हें स्वीकार करने का साहस हो। -- ब्रूस ली
  • कोई वहां तक माफ़ करता है जहाँ तक वो प्यार करता है। -- फ़्रैन्कोइस डी ला रोशेफौकाल्ड
  • धन्यवाद ईश्वर, इस अच्छे जीवन के लिए, और यदि हम इससे इतना प्रेम ना करें तो हमें क्षमा कर दीजियेगा। -- गैरीसन कील्लोर
  • जब मैं छोटा था तो मैं हर रोज़ भगवान को नयी साइकिल के लिए पूजता था। तब मुझे एहसास हुआ कि भगवान इस तरह काम नहीं करे इसलिए मैंने एक साइकिल चुराई और उनसे क्षमा करने के लिए कह दिया। -- एमो फिलिप्स
  • क्षमा वो खुशबू है जो फूल उन पैरों पर बिखेरता है जिसने उसे कुचल दिया हो। -- मार्क ट्वैन
  • बदला लेने के बाद दुश्मन को क्षमा कर देना कहीं अधिक आसान होता है। -- ओलिन मिलर
  • अगर हर एक चीज में कुछ क्षमा करने को है तो कुछ निंदा करने को भी है। -- फ्रेडरिक नीतजे
  • समझने का अर्थ है क्षमा कर देना, खुद को भी। -- एलेक्जेंडर चेज
  • वो जो दूसरों को क्षमा नहीं कर सकता वो उस पुल को तोड़ देता है जिसे उसे पार करना था, क्योंकि हर व्यक्ति को क्षमा पाने की आवश्यकता होती है। -- थोमस फुलर
  • मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती जितनी की जब वो क्षमा के लिए प्रार्थना करती है, या जब किसी को क्षमा करती है। -- जीन पॉल
  • मैं माफ़ कर सकता हूँ लेकिन भूल नहीं सकता, मैं माफ़ नहीं करूँगा कहने का एक और तरीका है। -- हेनरी वार्ड बीचर
  • कभी भी अपने पास रखे तीन संसाधनों को मत भूलिए: प्रेम, प्रार्थना, और क्षमा। -- जैक्सन ब्राउन, जे आर
  • बेवकूफ व्यक्ति न तो क्षमा करता है और न ही भूलता है, भोला व्यक्ति क्षमा भी कर देता है और भूल भी जाता है, बुद्धिमान व्यक्ति क्षमा कर देता है लेकिन भूलता नहीं है। -- थॉमस स्ज़स्ज़
  • माफ़ी मांगने के लिए व्यक्ति को मजबूत होना पड़ता है और एक मजबूत व्यक्ति ही माफ़ कर सकता है। -- अज्ञात
  • हमेशा अपने शत्रुओं को क्षमा कर दो- ये ही उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता है। -- पामेला दरंजो
  • जब आप किसी को क्षमा करते हैं तो आप कभी बीते समय को नहीं बदलते लेकिन यकीकन आप भविष्य को बदल सकते हैं। -- बर्नार्ड मेल्त्ज़र
  • एक गलती करने में एक क्षण लगता है लेकिन उस गलती को भूलने की कोशिश में पूरा जीवन बीत जाता है। -- जेन्न
  • आपको लोगों को क्षमा करना होगा, इसलिए नहीं कि वे इस के योग्य हैं बल्कि इसलिए कि आप उनसे मुक्ति के योग्य हैं। -- डॉ.फिल
  • किसी को क्षमा करने से इनकार करना खुद विश पीकर दुसरे के मरने का इंतज़ार करने जैसा है। -- स्टेफनी
  • मैं इतना अच्छा इंसान हूँ कि तुम्हे क्षमा कर दूं पर इतना मूर्ख नहीं कि तुम्हारा विश्वास करूँ। -- अज्ञात
  • ऐसा क्यूँ हैं कि जिस व्यक्ति को हम नाममात्र के लिए जानते हैं उसे क्षमा करना बहुत आसान होता है और जिस व्यक्ति से हम ढंग से परिचित होते हैं उसे माफ़ करना मुश्किल होता है। -- अज्ञात
  • हम में से अधिकतर लोग क्षमा कर देते हैं और भूल भी जाते हैं, हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि दूसरा व्यक्ति ये न भूले कि हमने उसे क्षमा किया है। -- इवेर्ण बल
  • पूर्ण सच्चाई जानने के बाद किया कार्य सच्चे रूप में क्षमा करना नहीं है, क्षमा करना तो एक प्रवृति है जिसके बाद आप हर क्षण में प्रवेश कर सकते हैं। -- डेविड रिज
  • क्षमा वो इत्र है जिसे गुलाब मसले जाने के बाद एडी पर छोड़ देता है। -- अज्ञात
  • वो पाना जिसके आप लायक नहीं है, कृपा कहलाता है। और वो न पा पाना जिसके कि आप लायक हैं दया कहलाता है। -- जॉन अर्नोत्त
  • हमने क्या क्षमा किया है ये हमें समान्यत: याद रहता है। -- लुइस दुदक
  • क्षमा प्रतिशोध से बेहतर है, क्षमा करना विनम्र व्यवहार का सूचक है लेकिन प्रतिशोध असभ्य व्यवहार का सूचक है। -- एपिक्टेतुस
  • क्षमा करना, एक मधुर प्रतिशोध है। -- इसाक फ्राइडमन
  • पुराने निशानों को खरोंचना और उनका हिसाब रखना, आपको हमेशा जो आप हैं उससे कम ही बनाता है। -- मल्कोल्म फोर्ब्स
  • अगर एक अच्छा व्यक्ति आपके साथ कुछ बुरा करता है तो ऐसे बर्ताव कीजिये जैसे आपने ध्यान ही नहीं दिया। वो व्यक्ति जरूर इस बात पर ध्यान देगा और आगे से आपके शक के दायरे में ही नहीं रहेगा। -- जोहान्न वोल्फगांग वों गेटे
  • किसी को क्षमा करना या किसी से क्षमा पा लेने का अवर्णनीय आनंद एक ऐसा हर्षोन्माद विकसित करता है जो कि ईश्वर के प्रति ईर्ष्या को भी जगा सकता है। -- एल्बर्ट हब्बार्ड
  • अपने आप को क्षमा कर देना साहस का सर्वोच्च कार्य है। उन सब कार्यों के लिए जो मैं नहीं कर सकता था लेकिन मैंने किया। -- अज्ञात
  • क्षमा कोई प्रासंगिक कृत्य नहीं है। ये तो एक स्थायी प्रवृति है। -- मार्टिन लूथर किंग
  • रात में सोने से पहले हर किसी को हर किसी बात के लिए क्षमा कर देना ही एक लम्बे और सुखदायक जीवन का रहस्य है। -- अन्न लैंडरस
  • क्षमाशीलता आपके ह्रदय का अर्थ प्रबन्धन है…क्षमा क्रोध से होने वाले खर्चे को बचाता है.घृणा के मूल्य को कम करता है और उत्साह की फ़िज़ूलखर्ची से बचाता है. -- हन्नाह मोरे
  • कुछ न समझना ही सब कुछ क्षमा कर देने का रहस्य है. -- जॉर्ज बर्नार्ड शो
  • किसी भी व्यक्ति को उसके और अपने विचार में नीचा दिखाए बिना क्षमा कर देना, एक बहुत ही संवेदनशील कार्य है। -- हनेरी व्हीलर शो
  • जब आप उन लोगों को जिन्होंने आपको ठेस पहुंचाई हो, याद करके उनके भी भले की कामना कर पायें, वहीँ से क्षमा का प्रारंभ होता है। -- लेविस स्मेदेस
  • भूल जाना वो चीज़ है जो समय पर निर्भर करती है। लेकिन किसी को क्षमा करना स्वैच्छिक कार्य है और जिसका निर्णय सिर्फ पीड़ित व्यक्ति ही ले सकता है। -- साइमन विएसेंथल
  • सच्ची क्षमा तब है जब आप कह सके – उन सारे अनुभवों के लिए धन्यवाद। -- ओप्रह विनफ्रे
  • जीवन कभी भी आसान और क्षमाशील नहीं होता, हम ही समय के साथ मजबूत और लचीले हो जाते हैं। -- स्टीव मराबोली
  • सिर्फ दो बातें लोग एक दुसरे के बारे में याद रखते हैं.वो साथ रहते हैं, इसलिए नहीं क्यूंकि वे भूल जाते हैं, बल्कि इसलिए कि वे क्षमा कर देते हैं। -- डेमी मूर
  • भूल जाना क्षमा करना नहीं है। बल्कि मन से निकल जाने देना ही क्षमा करना है। -- केथी
  • माफ़ी मांगने का मतलब ये नहीं है कि आप गलत हैं और दूसरा व्यक्ति सही है। इसका मतलब ये है कि आप अपने अहम् से ज्यादा अपने सम्बंधों की कदर करते हैं। -- अज्ञात
  • मैं सम्पूर्ण नहीं हूँ, मैं गलतियाँ करता हूँ, मैं लोगों को ठेस पहुंचता हूँ, लेकिन जब मैं किसी से क्षमा मांगता हूँ तो मैं दिल से मांगता हूँ। -- अज्ञात
  • क्षमा एक ऐसा तोहफा है जो आप स्वयं को देते हैं। -- रियल लाइव प्रेचेर
  • दर्द वो मुट्ठी है जो आप पर वार करके आपको नीचे गिरती है। क्षमा वो हाथ है जो आपकी सहायता करता है और आपको दुबारा उठाता है। -- द्वे ज़न्तामता
  • क्षमा वो उपकार नहीं है जो हम दूसरों पर करते हैं। बल्कि ये उपकार हम अपने लिए करते हैं –क्षमा करो, भूल जाओ और आगे बड़ो। -- अज्ञात
  • दूर भागना या भूल जाना नहीं बल्कि स्वीकार करना और क्षमा करना ही अपने अतीत से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। -- अज्ञात
  • सुबह पछतावे के साथ उठाने के लिए जीवन बहुत ही छोटा है, अतः उन लोगों से प्यार कीजिये जिन्होंने आपके साथ अच्छा बर्ताव किया, उन लोगों को क्षमा कर दीजिये जिन्होंने अच्छा बर्ताव नहीं किया और ऐसा विश्वास रखिये कि सभी कुछ किसी कारण से होता है। -- अज्ञात
  • अस्थायी क्रोध को स्थायी भूल बनाने की जरूरत नहीं है। जितना जल्दी हो सके क्षमा कीजिये, आगे बढिए और कभी भी मुस्कराना और विश्वास करना मत भूलिए। -- जेसिका अगुइलर

इन्हें भी देखें

सम्पादन