नेत्र

नेत्र, ऐसा अंग जो प्रकाश का पता लगाता है।
  • यस्य नास्ति स्वयं प्रज्ञा शास्त्रं तस्य करोति किम्।
लोचनाभ्यां विहीनस्य दर्पणः किं करिष्यति॥ -- चाणक्यनीति
जिस तरह नेत्रहीन व्यक्ति के लिये दर्पण किसी काम का नहीं होता, उसी तरह जिसके पास स्वप्रज्ञा (इंद्रियातीत ज्ञान) के रूप में नेत्र न हों, उसके लिये शास्त्ररूपी दर्पण कुछ काम का नहीं है।
  • एकं चक्षुर्विवेको हि द्वितीयं सत्समागमः।
तौ न स्तो यस्य स क्षिप्रं मोहकूपे पतेद्ध्रुवं ॥
विवेक मनुष्य का एक नेत्र है और सत्संगति करना दूसरा नेत्र। जिस व्यक्ति में ये दोनों (विशेषतायें) नहीं हैं वह अवश्य शीघ्र ही मोह रूपी कुवें में गिर जायेगा।
  • क्रियासु युक्तैर्नृप! चारचक्षुषो न वञ्चनीयाः प्रभवोऽनुजीविभिः।
अतोऽर्हसि क्षन्तुमसाधुसाधु वा हितं मनोहारि च दुर्लभ वचः॥ -- किरातार्जुनीयम् - १.४
(वनेचर नामक गुप्तचर गुप्त-सूचना लेकर आता है और युधिष्ठिर से कहता है कि) कोई कार्य पूरा करने के लिए नियुक्त किये गए (राज) सेवकों का यह परम कर्त्तव्य है कि वे दूतों की आँखों से ही देखने वाले अपने स्वामी को (झूठी तथा प्रिय बातें बता कर) न ठगें । इसलिए मैं जो कुछ भी अप्रिय अथवा प्रिय बातें निवेदन करूँ उन्हें आप क्षमा करेंगे, क्योंकि सुनने में मधुर तथा परिणाम में कल्याण देने वाली वाणी दुर्लभ होती है।
  • समं सर्वेषु भूतेषु तिष्ठन्तं परमेश्वरम्।
विनश्यत्स्वविनश्यन्तं यः पश्यति स पश्यति॥ -- श्रीकृष्ण, गीता में, 13।28
जो पुरुष समस्त नश्वर प्राणियों में अनश्वर परमेश्वर को समभाव से स्थित देखता है, वही (वास्तव में) देखता है।
  • नास्ति विद्यासमो बन्धुर्नास्ति विद्यासमः सुहृत् ।
नास्ति विद्यासमं वित्तं नास्ति विद्यासमं सुखम् ॥
विद्या जैसा बंधु नहीं, विद्या जैसा मित्र नहीं, (और) विद्या जैसा अन्य कोई धन नहीं और विद्या जैसा सुख नहीं है।
  • विद्या के समान कोई दूसरा नेत्र नहीं है। -- वेद व्यास
  • आपका दृष्टिकोण केवल तभी स्पष्ट हो सकेगा जब आप अपने हृदय में झांक कर चीजों को देख सकेंगे। जो बाहर देखता है, वह सपने देखता है; जो मन के अंदर देखता है, वह जाग्रत हो जाता है। -- कार्ल जंग
  • जब आपकी कल्पना शक्ति केंद्रित नही हो पा रही हो, तब आप अपनी आँखों पर निर्भर नही रह सकते हो। -- मार्क ट्वेन
  • स्त्री की सुन्दरता उसकी आँखों में देखनी चाहिए, क्योंकि वही उसके ह्रदय तक पहुंचने का द्वार होती हैं, वहीं जहाँ प्रेम बसता है। -- ऑड्रे हेपबर्न
  • अपनी आँखें खोलो, और देखो। क्या आप जो जीवन जी रहे हैं, उससे संतुष्ट हैं? -- बॉब मार्ले
  • अक्सर यह कहा जाता है, जब आप मारने वाले होते हो, तब आपकी आँखों के सामने से आपका सारा जीवन गुजरता है। यह बिल्कुल सत्य भी है। इसे ही जीना कहते हैं। -- टेरी प्रचेट
  • एक पुरुष अपनी आँखों के ज़रिये प्रेम करता है, और एक स्त्री अपने कानों के ज़रिये प्रेम करता है। -- वुडरो वेइट
  • आत्मा के पास सौभाग्यवश अपना एक व्याख्याता होता है, जो अक्सर अचेत लेकिन वफादार होता है। -- चार्लोट ब्रायंट
  • हमारी आँखों को एक बार आंसुओं से ज़रूर धुलना चाहिए, ताकि हम इस ज़िन्दगी को फिर से एक साफ़ और स्पष्ट नज़रिए के साथ देख पाए।”
  • वे सच्ची उन्हें, सबसे पवित्र और सबसे साफ़, अपने अंदर बसी प्यारी आत्मा की चमक को छुपाने की कोशिश करती हैं। -- ओवेन मेरेडिथ
  • शादी से पहले अपनी आँखें खुली रखनी चाहिए और शादी के बाद उन्हें आधी बंद रखनी चाहिए। -- बेंजामिन फ्रेंक्लिन
  • जहाँ पर शब्द ख़त्म हो जाते हैं, वहां पर आंखें बड़ी- बड़ी बातें कह जाती हैं। -- समुएल रिचर्डसन
  • मेरी रूह को मेरे दिल के जरिए और मेरे दिल को मेरी आँखों के जरिए मुस्कुराने दो। क्या पता मेरी आँखें देखकर उदास मन भी, मुस्कुराने लगें। -- परमहंस योगानन्द
  • मेरी आँखों में देखो, और देखकर यह जानो की तुम्हारे प्यार ने मेरे लिए क्या किया है। मेरी आँखों ने मुस्कुराना सीख लिया है। -- अज्ञात
  • खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है। -- अज्ञात
  • चेहरा हमेसा मस्तिष्क का प्रतिबिंब होता है, और आंखें दिल के गहरे राज़ बयान कर सकती हैं। -- स्टी. जेरोम
  • कई बार मैं तुम्हारी खूबसूरत आँखों में देखने से बुरी तरह डरता हूँ, दरअसल मैं दुबारा तुम्हारी आँखों में देखकर तुम्हारे प्यार में नहीं पड़ना चाहता। -- अज्ञात
  • रोना ही एकमात्र तरीका है, जिससे तुम्हारी आँखें बोल सकें, जब तुम्हारी जबान यह नहीं समझा सकती कि तुम कितने टूट चुके हो। -- अज्ञात
  • वे आखें जिनसे मैं भगवान को देखता हूं, वो वही आँखें हैं जिनसे भगवान मुझे देखते हैं। मेरी आँखें और भगवान की आँखें एक ही हैं। एक ही आंखें, एक ही दृश्य और एक सा ही प्रेम। -- मेंस्तर हार्ट
  • केवल अपनी आँखें खोलना ही काफी नहीं है, उनका प्रयोग दुनिया को देखने के लिए करें। -- अज्ञात
  • फिर मैं एक लड़के से मिली, जिसकी आँखों में देखकर मैंने यह जाना कि वर्तमान, अतीत और भविष्य सब वही हैं। -- जेनिफर एलिजाबेथ
  • खूबसूरत से खूबसूरत आँखों के पीछे, गहरे समुन्द्र से भी ज़्यादा और गहरे राज छुपे होते हैं। -- अज्ञात
  • जब मेरी आँखों में दर्द होता है, तब मैं उन्हे बन्द कर लेता हूँ। जब मेरे शरीर में दर्द होता है तब मैं उसे आराम देता हूं। जब मेरा दिल टूटता है तब मैं उसे जोड़ने की कोशिश करता हूं, लेकिन जब मेरी आत्मा कहीं खो जाती है, तब मैं सिर्फ प्रार्थना करता हूं। -- जेरेमी एल्डाना
  • खूबसूरत आँखें, सन्नाटे को भी बोलने पर मजबूत कर देती हैं, दयालु आँखें हर दर्द को छीन लेती हैं। इसमें कोई शक नहीं कि तुम दयालु और खूबसूरत हो। -- अज्ञात
  • वह छोटी और उलझी हुई जरुर नज़र आती है, लेकिन उसकी आँखें, मुझे गहरे नीले आकाश का प्रतिबिंब दिखाती हैं, ऐसा आकाश जिसे मैंने कभी देखा नहीं था, केवल जिसके सपने देखे थे। -- वरोनिका रोथ
  • मेरी आँखों में देखो और वह सुनो जो मैं कह नहीं रही, मेरी आँखें मेरी जुबान से ज़्यादा तेज़ बोलती हैं। -- अज्ञात
  • उसकी आँखें, उसे ऐसा इंसान बता रही थीं, जो किसी के प्यार में पड़ चुका हो, उसकी आँखों में उसका प्रेमी नज़र आता है, उसके प्यार ने उसे डर को पार पाना सिखाया है उसे। उसकी आँखें यह बता रहीं थीं कि हर सपना सच हो जायेगा, हर सच्चाई आगे बढ़ जाएगी, बस ज़रा सा धकेलने से। -- बनाना योषीमोटो
  • प्यार क्या है? प्यार है जब तुम किसी की आंखों को देखते हुए उनकी रूह में उतर जाते हो, और तुम दोनों ही ये जानते हो। -- अज्ञात
  • बच्चे जब किसी नई जगह पर जाते हैं तो उस जगह को लेकर काफी ज़्यादा उत्सुक रहते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि वे इस दुनिया से डरते नहीं -- ओरहाँ पामुक
  • वो जिसकी आँखें खौफनाक है, वह हमेशा सच को झूठ और झूठ को सच बताता है। -- जोशन कास्पर लेवेटर
  • मैं देख सकता हूं, जिस समर्पण से तुम ढूंढ रहे हो। तुम किसी झूठी चीज से कितनी नफरत करते हो। तुम अपनी ज़िन्दगी से भी कितने बड़े हो, मैं देख सकता हूं। लेकिन इतना सब होने के बावजूद, तुम अब भी चंचल हो, किसी छोटी बच्ची की तरह। तुम कैसे किसी को लगातार देखते रहते हो और जब वे तुम्हें पलटकर देखते हैं। तुम्हारी आँखें सब कहती हैं। सब तुम्हारी आँखों में ही है। -- केलौडिया ग्रे
  • आंसू प्रकृति द्वारा दिया गया आँखों को मरहम हैं. आँखें उनसे साफ होने के बाद सब कुछ साफ साफ देख सकती हैं.। -- क्रिश्चियन नेवेल ब्रोव
  • तुम्हारे पास दो आँखें हैं, दो कान हैं, लेकिन केवल एक मूह है। जानते हो ऐसा क्यूँ है, ऐसा इसलिए हैं ताकि तुम बोलने से ज़्यादा देख और सुन सको। -- लूसा कल्डही
  • लड़की की आंखें उसका अपना शब्दकोश है। अगर तुम उस शब्दकोश को पढ़ पाने में कामयाब हो गए तो तुम हमेशा उसे खुश रखना सीख जाओगे। -- अज्ञात
  • खूबसूरत आँखों के लिए, दूसरों में खूबसूरती देखो। खूबसूरत होंठों के लिए, केवल दयालुता के शब्द बोलो। और अच्छे मस्तिष्क के लिए, यह सोचकर चलो की तुम कभी अकेले नहीं हो। -- औड्रे हेपबर्न
  • मुझे लगता है कि भगवान ने मनुष्य को जो सबसे बड़ा तोहफा दिया है वह देख पाने का नहीं, बल्कि सोच पाने का है। देख पाना आंखो का कार्य है लेकिन सोच पाना और समझ पाना, सीधा दिल से जुड़ा हुआ है। -- माइल्स मुनरो
  • सालों का अनुभव समेटना बुरा नहीं है, लेकिन दुनिया को किसी बच्चे की आंखों से ही देखें। -- रॉन वाइल्ड
  • कोई भी व्यक्ति जिसने युद्ध भूमि पर मरते हुए किसी इंसान की आंखों में देखा होगा तो वो युद्ध शुरू करने से पहले एक बार ज़रूर सोचेगा। -- ओटो वोन बिस्मारक
  • किसी की आंखें उसका असल स्वरूप हैं, किसी का मूह वह है, जो वह बन गया है। -- जॉन गैल्सवर्थी
  • इस दुनिया में मौज़ूद हर शक्ति पहले से ही हमारी है। वो हम ही हैं जो अपने हाथों की अपनी आँखों पर रख देते हैं और सोचते हैं कि हर ओर अंधेरा है। -- अज्ञात
  • कोई व्यक्ति अपने पुराने परिचय से तभी पीछा छुड़ा सकता है, जब वह अपना नया परिचय किसी महिला की आंखों में देखने के लिए उत्सुक हो। -- क्लेर बूथ
  • आँखें किसी के दिल की खिड़की होती हैं। आँखों पर एक नज़र डालकर हम किसी की भी सारी बातें जान सकते हैं। -- लिए वेन
  • दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं जो तुम्हारी आँखों को लुभाएँगी, लेकिन ऐसी चीजें जो तुम्हारे दिल को लुभाएं, वो केवल सीमित हैं, उन्हे पकड़ लो। -- अज्ञात
  • एक चीज टूट कर भले ही जुड़ जाए लेकिन दुनिया की नजरे हमेशा उसी जगह पर रहती है, जहां से वो वस्तु टूटी होती है। -- जोसेफ हॉल
  • मैं फूलों की तरफ देख रहा हूँ, यह आसान है। मुझे सोने के महल और ऐसी ही चीजें को देखने का कोई शौक नहीं; कई बार आसान चीजें खूबसूरत होती हैं। मैं अपनी आंखों को खुला रखता हूँ, ताकि मैं कहीं भी, खूबसूरती तलाश सकूं। -- फ्रेंकोइस नर्स
  • जैसे हमारी आँखों को देखने के लिए प्रकाश की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार हमारे मस्तिष्क को चलते रहने के लिए विचारों की आवश्यकता होती है। -- नेपोलियन हिल
  • अपनी आंखों को चमत्कार से भर दो। ऐसे जियो जैसे तुम अगले दस सेकंड के बाद मर जाओगे। दुनिया को देखो। ये किसी ऐसे सपने से ज़्यादा खूबसूरत है जिसे किसी फैक्ट्री से खरीदा गया है। -- राय ब्रैडबरी
  • स्त्रियों का सबसे अधिक ताकतवर हथियार आँखें हैं। एक नज़र में ही वो सब कुछ समझ सकती है। आँखों से होने वाले जुड़ाव, शब्दों पर निर्भर नहीं करते। -- जेनिफर सैलेज़

इन्हें भी देखें

सम्पादन