• तावत् भयस्य भेतव्यं यावत् भयं न आगतम् ।
आगतं हि भयं वीक्ष्य प्रहर्तव्यं अशंकया ॥ -- पञ्चतन्त्र
भय से तब तक ही डरना चाहिये जब तक भय (पास) न आया हो । आये हुए भय को देखकर बिना शंका के उस पर प्रहार करना चाहिये ।
  • संसारयति कृत्यानि सर्वत्र विचिकित्सते।
चिरं करोति क्षिप्रार्थे स मूढो भरतर्षभ॥
भरतश्रेष्ठ! जो अपने कर्मों को व्यर्थ ही फैलाता है, सर्वत्र संदेह करता है तथा शीघ्र होने वाले काम में भी देर लगता है, वह मूढ है।
  • संदेह और सोच की स्वतंत्रता विज्ञान के गुण हैं। -- वाल्टर गिल्बर्ट
  • शंका नहीं बल्कि आश्चर्य ही सारे ज्ञान का मूल है। -- अब्राहम हैकेल
  • मजहब, श्रद्धा की संस्कृति है ; विज्ञान सन्देह की संस्कृति है। -- रिचर्ड पी० फीनमैन
  • विश्व की सारी समस्या यह है कि मूर्ख और पागल पूर्णतः सन्देहरहित होते हैं जबकि बुद्धिमान लोग सन्देह से भरे होते हैं। -- बर्ट्रांड रसेल
  • हे अर्जुन! सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए, प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और। -- गीता
  • पराए धन का अपरहण, परस्त्री के साथ संसर्ग, सुहृदों पर अति शंका- ये तीन दोष विनाशकारी हैं। -- वाल्मीकि
  • संदेह की स्थिति में सज्जनों के अंतःकरण की प्रवृति ही प्रमाण होती हैं। –- कालिदास
  • जब किसी मनुष्य को संदेह होता है कि क्या करना चाहिये, तो उसे सबसे पहले जहाँ से बुलावा आता है, वह वहीं चला जाता है। -- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
  • कल के हमारे अहसास की सीमा ही आज की हमारी शंका होगी। -- फ्रैंकलिन डी० रूजवेल्ट
  • यदि कोई व्यक्ति निश्चितता के साथ शुरू करेगा, तो वह संदेह में समाप्त होगा, लेकिन यदि वह संदेह से शुरू करना चाहता है, तो वह निश्चितता में समाप्त होगा। -- फ्रांसिस बेकन
  • संदेह ज्ञान के साथ बढ़ता है। -- जोहन फोल्गंग वों गाथ
  • सत्य का साधक वह नहीं है जो पूर्वजों के लेखन का अध्ययन करता है और अपने प्राकृतिक स्वभाव का पालन करते हुए, उन पर अपना भरोसा रखता है बल्कि सत्य का साधक वह है जो उन पर संदेह करता है। -- Alhazen, “Muslim Journeys.” Bridging Cultures Bookshelf: Muslim Journeys. N.p., n.d. Web. 01 Nov. 2013.
  • कल की हमारी प्राप्ति की एकमात्र प्रतिबंध हमारे आज की संदेह होगी। -- फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
  • एक बार धोखा खाया हुआ मनुष्य सत्य में भी विनाश का संदेह करने लगता है। सांप का काटा रस्सी से भी डरने लगता है।-- नारायण पंडित
  • निष्क्रियता संदेह और भय को जन्म देती है। कार्रवाई विश्वास और साहस को। -- डेल कार्नेगी
  • जब संदेह में हों तो तब और समय लें। -- जॉन जिमरमैन

इन्हें भी देखें

सम्पादन