नमस्कार संसार! मैं राजीवमास (Rajeev Kumar) हिन्दी विकिपीडिया का एक वर्ष से सदस्य हूँ। मैं अँग्रेज़ी विकिपीडिया का पिछले तीन सालो से सक्रिय सदस्य रहा हूँ। अभी मैं दिल्ली, भारत की राजधानी के आश्रम क्षेत्र में रह रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि हिन्दी विकी कोट काफी आगे बढ़े और मैं इसमें अपना योगदान दे पाऊँ। मैं समाज सेवा, लेखन तथा शिक्षा को काफी पसंद करता हूँ। इस प्रकार मैं अब विकी कोट के हिंदी संस्‍करण में अपना योगदान देना चाहता हूं । मुझे हिन्दी/देवनागरी विकिपीडिया में योगदान देने में बड़ा आन्नद आता है। मैं अनुवाद करने के बजाए हिन्दी के मौलिक लेख लिखता हूँ । हिन्दी/देवनागरी भाषा बहुत महान है इसलिए मुझे हिन्दी भाषा पर अभिमान है ।
मैं मास नामक एक पंजीकृत ग़ैर सरकारी संगठन भी संचालित करता हूं |

विकिपीडिया:बेबल
hi इस सदस्य की मातृभाषा हिन्दी है।


अंतःविकिया में मेरा योगदान

सम्पादन

उपयोगी कड़ियाँ

सम्पादन