• अनभ्यासे विषं विद्या, अजीर्णे भोजनं विषम् ।
विषं सभा दरिद्रस्य, वृद्धस्य तरुणी विषम् ॥
अभ्यास न करने से विद्या नष्ट हो जाती है, अपच होने पर खाया-पीया विष बन जाता है, दरिद्र का सभा में सम्मान नहीं होता और बूढ़े व्यक्ति के लिए जवान स्त्री विष के समान घातक होती है।
  • अभ्यासिनामेव लभ्या अपि विद्याश्चतुर्दश ।
अप्यर्कमण्डलं भित्वाऽभ्यासिनैवेह गम्यते ॥ -- सुभाषित रत्नाकर
भावार्थ - निरन्तर अभ्यास के बल पर ही लोग चौदह प्रकार की विद्यायें प्राप्त कर लेते हैं। देखो न  ! अभ्यास के बल पर ही सूर्य सौर मण्डल को भेद कर उसमें सतत भ्रमण करता रहता है।
  • अभ्यासेन क्रियाः सर्वाः अभ्यासात् सकलाः कलाः ।
अभ्यासात् ध्यानमौनादिः किमभ्यासस्य दुष्करम् ॥
अभ्यास से सब क्रिया होती है । अभ्यास से सब कला, ध्यान, मौन आदि होते हैं। अभ्यास से क्या दुष्कर है ? (अर्थात कुछ भी दुष्कर नहीं है।)
  • अबन्धुर्बन्धुतामेति नैकट्याभ्यासयोगतः।
यात्यनभ्यासतो दूरात्स्नेहो बन्धुषु तानवम‍्॥
बार-बार मिलने से अपरिचित भी मित्र बन जाते हैं। दूरी के कारण मिलने का अभ्यास छूट जाने से बन्धुओं में स्नेह कम हो जाता है।
  • सत्यानुसारिणी लक्ष्मीः कीर्तिस्त्यागानुसारिणी।
अभ्याससारिणी विद्या बुद्धिः कर्मानुसारिणी॥
लक्ष्मी सत्य का अनुसरण करती है। कीर्ति त्याग के पीछे जाती है। विद्या अभ्यास से ही प्राप्त होती है और बुद्धि पर कर्म का ही अंकुश रहता है।
  • मन्दोऽपि सुज्ञतामेति अभ्यासकरणात् सदा ।
घर्षणात् सततं रज्जो रेखा भवति चोपले ॥
अभ्यास करने से मंद व्यक्ति भी सुज्ञ बनती है। रस्सी को सतत घिसने से पत्थर पर भी रेखा पड़ जाती है।
  • करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान॥ -- महाकवि बृन्द
कुए से पानी खींचने के लिए बर्तन से बाँधी हुई रस्सी कुएं के किनारे पर रखे हुए पत्थर से बार-बार रगड़ खाने से पत्थर पर भी निशान बन जाते हैं। ठीक इसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने से मन्द बुद्धि व्यक्ति भी कई नई बातें सीख कर उनका जानकार हो जाता है।
  • यह रहीम निज संग लै , जनमत जगत न कोय ।
बैर प्रीति अभ्यास जस , होत होत ही होय ॥
  • ज्ञान एक खजाना है , लेकिन अभ्यास इसकी चाभी है। -- थामस फुलर
  • अभ्यास के बिना लक्ष्य की प्राप्ति हो, यह संभव नहीं है। -- तुकाराम
  • थोड़ा सा अभ्यास ढेर सारे उपदेशों से बेहतर है।
  • अभ्यास की शक्ति तो देखो- निरंतर अभ्यास से किसी विषय का अज्ञानी भी उसका ज्ञाता हो जाता है। पत्थर भी धीरे-धीरे घिस कर चुरा बन जाता है। बाण भी अपने सूक्ष्म लक्ष्य को भेद सकता है। -- योग वशिष्ठ
  • संसार में ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो अभ्यास करने पर भी प्राप्त न हो। -- बोधिचर्यावतार
  • अभ्यास सब चीजों को आसान बना देता है। -- स्वामी विवेकानन्द
  • हमे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अभ्यास की आवश्यकता है। -- स्वामी विवेकानन्द
  • मनुष्य जिस वस्तु का निरन्तर चिन्तन करता है, अभ्यास के कारण उसके मन का झुकाव भी उसी वस्तु की ओर होता है। -- अश्वघोष
  • लक्ष्य बनाना कभी बन्द नहीं होगा। मैं कड़ी मेहनत करता रहूँगा और कठिन अभ्यास करूँगा और देखूंगा कि चीजें कहाँ जाती हैं। -- Zach Johnson
  • ऐसी प्रैक्टिस करें जैसे कि कभी जीते ही नहीं, और ऐसे खेलें जैसे आप कभी हारे ही नहीं। -- माइकल जॉर्डन
  • हमेशा महसूस करें कि आप बेहतर हो सकते हैं। आपका सबसे अच्छा काम अभी तक नहीं किया गया है। अभ्यास करो, अभ्यास करो, अभ्यास करो! -- लेस ब्राउन
  • अकेले में किया गया अभ्यास, आपको सार्वजनिक रूप से पुरस्कार दिलायेगा। -- टोनी रॉबिंस
  • अभ्यास से आत्मविश्वास पैदा होता है। आत्मविश्वास आपको सशक्त बनाता है। -- Simone Biles
  • यदि आप कड़ा अभ्यास करते हैं, तो आप हर लड़ाई जीत सकते हैं। -- Manny Pacquiao
  • हर चीज में अच्छा खोजने का अभ्यास करें, और आप इसे बहुत बार पा लेंगे। -- टिम फेरिस
  • स्वभाव से, पुरुष लगभग एक जैसे होते हैं; अभ्यास से वे अलग हो जाते हैं। -- कन्फ्यूशियस
  • ज्ञान सीखने से प्राप्त होता है; अभ्यास से कौशल; प्यार से प्यार प्राप्त होता हैं। -- Thomas Szasz
  • भविष्य में आप जैसा जीवन चाहते हैं, उसकी कल्पना करके उसकी ओर एक अभ्यास का कदम उठाकर आज ही शुरू करें। -- Denise Duffield Thomas
  • जितना अधिक आप अभ्यास में पसीना बहाते हैं, उतना ही कम आप लड़ाई में खून बहाते हैं। -- Norman Schwarzkopf
  • किसी भी चीज में वास्तव में अच्छा बनने के लिए, आपको अभ्यास करना और दोहराना, लगातार अभ्यास करना और दोहराना होगा, जब तक कि वो सहज नहीं हो जाती। -- Paulo Coelho
  • मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि किसी भी चीज को अच्छा बनाने का एकमात्र तरीका हैं अभ्यास करना और फिर थोड़ा और अभ्यास करना। -- Pete Rose
  • अभ्यास में कोई प्रतिष्ठा नहीं है, लेकिन अभ्यास के बिना, कोई प्रतिष्ठा नहीं मिलती है।
  • आप अपने लिए प्रैक्टिस करने के लिए किसी को नहीं रख सकते। -- H. Jackson Brown Jr
  • अभ्यास, पूर्ण नहीं बनाता है। केवल पूर्ण अभ्यास ही पूर्ण बनाता है। -- Vince Lombardi
  • अभ्यास परफेक्ट बनाता है। लंबे समय तक अभ्यास करने के बाद, हमारा काम स्वाभाविक, कुशल, तेज और स्थिर हो जाएगा। -- ब्रूस ली
  • अभ्यास सीखने का सबसे कठिन हिस्सा है, और प्रशिक्षण परिवर्तन का सार है। -- Ann Voskamp
  • अभ्यास, आपकी मांसपेशियों में दिमाग डाल देता है। -- Sam Snead

इन्हें भी देखें

सम्पादन