• कुत्ते को गाना मत सिखाओ, गिलहरी को भौंकना न सिखाओ। नाचने दो मोर को, मुर्गी को नाचने के लिए मजबूर न करो । -- एंटनी थियोडॉर
  • स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा से वातावरण दीप्त और उद्दीप्त रहता है। -- जैनेन्द्र कुमार
  • कुछ लोग दुर्भीति (Phobia) के शिकार हो जाते हैं। उन्हें उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास नहीं रहता और वे सोचते हैं प्रतियोगिता के दौड़ में अन्य प्रतियोगी आगे निकल जायेंगे।
  • प्रतियोगिता हमें अधिक सक्षम बनाती हैं, नये जवाब तलाश करने के लिये प्रेरित करती हैं और इस दम्भ से बचाती हैं कि हम सब कुछ जानते हैं। -- टाम मोनाहन
  • विजेता उस समय विजेता नहीं बनते हैं जब वह किसी प्रतियोगिता को जीतते हैं। विजेता तो वे उन घंटो, सप्ताहों, महीनों और वर्षों में बनते हैं जब वे इसके लिए तैयारी करते हैं। विजयी निष्पादन (performance) तो केवल उनके विजेता स्वभाव को परिलक्षित करता है। -- टी. एलन आर्मस्ट्रांग

इन्हें भी देखें

सम्पादन