नेपाल
दक्षिण एशिया में स्थित एक देश
नेपाल, दक्षिण एशिया का एक देश है।
उद्धरण
सम्पादन- विशिष्ट नीली साड़ियाँ पहने हुए ५२ हजार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेविकाएँ नेपाल की स्वास्थ्यव्यवस्था की रीढ़ हैं। सन १९८८ से ही इन महिलाओं ने पूरे नेपाल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की हैं। वे अतिसार और न्युमोनिया की चिकित्सा करतीं हैं जो शिशुओं की मृत्यु का मुख्य कारण है। इसके अलावा अन्य रोगों की भी वे चिकित्सा करतीं हैं जो नेपाल के गाओं में रहने वाले लोगों को होते रहते हैं। अन्य देशों ने ऐसे ही प्रोग्राम शुरू किये हैं लेकिन नेपाल का यह प्रोग्राम संसार में सबसे बड़ा और सबसे अधिक समय से चलने वाला सफल प्रोग्राम है, ऐसा नार्वे के स्वाश्य सेवा ज्ञान केन्द्र के वरिष्ट वैज्ञानिक क्लेयर ग्लेन्टन ने कहा। -- The Women Who Keep Nepal Healthy, The Atlantic, (September 23, 2015)