तौर्यत्रिकं वृथाट्या च कामजो दशको गणः ॥ -- मनुस्मृति
मृगया (शिकार खेलना), अक्ष (चोपड़ खेलना, जूआ खेलना आदि), दिन में सोना, काम कथा वा दूसरे की निन्दा किया करना, स्त्रियों का अति संग, मादक द्रव्य (अफीम, भांग, गांजा आदि) का सेवन, गाना-बजाना, नाचना व नाच कराना सुनना और देखना (ये तीन बातें), इधर-उधर घूमते रहना -- ये दश कामोत्मन्न व्यसन हैं।
कामजन्य व्यसनों में मद्यपान, जुआ, स्त्री-सहवास व शिकार यथाक्रम अत्यन्त दुखदायी है। -- मनुस्मृति 7.50