• धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रहः । []
धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम् ॥ -- मनु
धृति, क्षमा, दम, अस्तेय (चोरी न करन), शुचिता, इंद्रियनिग्रह, धी, विद्या, सत्य और अक्रोध - धर्म के ये दश लक्षण हैं।
  • तेजः क्षमा धृतिः शौचमद्रोहो नातिमानिता।
भवन्ति सम्पदं दैवीमभिजातस्य भारत॥ -- गीता 16.3
तेज, क्षमा, धृति, शौच (आन्तरिक और वाह्य स्वच्छता), अद्रोह, अतिमानिता का अभाव - हे भारत अभय से लेकर यहाँ तक के ये सब लक्षण सम्पत्तियुक्त उत्पन्न हुए पुरुषमें होते हैं।
  • सफाई के लिए साल में कम से कम १०० घंटे, और हफ्ते में २ घंटे दें। -- स्वच्छता प्रतिज्ञा
  • ईश्वर सफाई से प्रेम करता है। पर्यावरण को ज़रूर स्वच्छ रखा जाना चाहिए। -- लैला गिफ्टी अकिता
  • मैं जब भी हाथ धोता हूँ दस्ताने पहन लेता हूँ। -- जरोड किंट्ज़
  • शब्दों के बीच की हवा को ताजा रखना शाब्दिक स्वच्छता का रहस्य है। -- डेजन स्टोजनोविक
  • सभ्यता वो दुरी है जो आदमी ने स्वयं और अपने मलमूत्र के बीच रखी है। -- ब्रायन डब्ल्यू अल्डिस
  • उस माँ के साथ कुछ गड़बड़ है जो एक मापने वाले कप को सिर्फ पानी मापने के बाद पानी और साबुन से धोती है। -- इर्मा बॉम्बक -- : मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा। -- महात्मा गाँधी
  • श्रीमती जो एक बहुत साफ-सफाई रखने वाली हाउसकीपर थीं, लेकिन उनके अंदर अपनी सफाई को गंदगी से भी अधिक असुविधाजनक और अस्वीकार्य बनाने की उत्कृष्ट कला थी। -- चार्ल्स डिकेंस,
  • अपने हाथ साफ़ रखो ; भगवान को साफ़ हाथ पसंद हैं और इसमें कोई आश्चार्य नहीं की स्वच्छता देवत्व के समान है। -- इस्राएलमोरे आईवोर
  • मैं बाथरूम जाने के बाद, सबूत के तौर पे अपने हाथ गीले छोड़ देता हूँ । -- जरोड किंट्ज़
  • अपने खाली पॉप कॉर्न टब कचरे में फेंकिए और आगे आने वाले लोगों के लिए पूरा सिनेमा साफ़ हो जायेगा। -- मालती भोजवानी
  • यदि हर कोई खुद अपने दरवाजे, अपने पड़ोस की सफाई कर दे ; ये दुनिया जीवन फलने-फूलने के लिए एक स्वच्छ, शुद्ध, और स्वस्थ जगह बन जायेगी। -- विश्वास छवन
  • स्वच्छता की शुरुआत मन, विचार और हृदय की पवित्रता के साथ होती है। -- विश्वास छवन
  • साफ-सफाई कला की आफत है। -- क्रैग ब्राउन
  • स्वच्छता और भी महत्त्वपूर्ण हो जाती है जब देवत्व की संभावना काम हो। -- पी जे ओ’रुरके
  • साफ-सफाई बहुत जरूरी है। यदि आप बच्चों को किचन पूरा तहस-नहस करके जाने देती हैं तो वास्तव में आप उन्हें कुछ भी नहीं सीखतीं। -- एमेरिल लैगेसे
  • न मैं पीता हूँ न स्मोक करता हूँ, क्योंकि मेरे अध्यापक ने मुझे तीन गुण सिखाये हैं ; शरीर की स्वच्छता, मन की स्वछता, और संयम। -- जॉन बर्न्स
  • मेरा मानना है कि शौचालय मंदिरों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। -- जयराम रमेश
  • भारत का नागरिक होने के नाते ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को २०१९ में उनकी 150 वीं जयंती तक पूरा करें। -- नरेन्द्र मोदी
  • मैं देख रहा हूँ कि गांधी जी इन चश्मो से देख रहे हैं कि हमने भारत को स्वच्छ बनाया है कि नहीं, हमने क्या किया है और हमने क्या किया है । -- नरेन्द्र मोदी
  • देश की सफाई एकमात्र सफाईकर्मीयों की जिम्मेदारी नहीं है। क्या इसमें नागरिकों की कोई भूमिका नहीं है? हमें इस मानसिकता को बदलना होगा। -- नरेन्द्र मोदी
  • स्वच्छता को एक राजनीतिक औजार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे सिर्फ देशभक्ति और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए। -- नरेन्द्र मोदी
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में सफाई और स्वच्छता की कमी के कारण औसतन प्रति व्यक्ति ६५०० रूपये बर्वाद होते हैं। स्वच्छ भारत सार्वजानिक स्वास्थ्य और गरीबों की आय की सुरक्षा पर सार्थक प्रभाव डालेगा, और अन्ततोगत्वा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देगा। -- नरेन्द्र मोदी
  • हम मंगल ग्रह पर पहुंच गए । कोई प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं गया। यह लोगों ने किया, ये हमारे वैज्ञानिक थे जिन्होंने ये किया। तो क्या हम एक स्वच्छ भारत का निर्माण नहीं कर सकते ? -- नरेन्द्र मोदी
  • ये मोदी के बारे में नहीं है… मोदी 1.2 अरब लोगों में से बस एक है…. ये लोगों का काम है। -- नरेन्द्र मोदी

सन्दर्भ

सम्पादन

इन्हें भी देखें

सम्पादन