साहस की पहचान: साहस की पहली और सबसे महत्वपूर्ण पहचान यह है कि डर का अनुभव होने के बावजूद व्यक्ति वह करता है जो उचित है। साहस का अर्थ डर का ना होना नहीं बल्कि डर पर जीत हासिल करना है। अगर आप डरे नहीं हैं तो फिर साहस का सवाल ही नहीं पैदा होता है। प्रतिक्रिया करने के बजाय हमारे पास कुछ कर डालने का साहस होना चाहिए। जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती है और जो कुछ भी हुआ है। उसे स्वीकार करने की कोशिश करते रहना चाहिए। हम में से कई लोग जिन चीजों की उम्मीदें संजोते हैं जब वह नहीं मिल पाती तो जिंदगी से हार मान लेते हैं। हमेशा याद रखें जिसे हम पूरी शिद्दत से चाहते हैं। जिसे हमने लगातार चाहा हो, उसके न मिलने पर भी जिंदगी में आगे बढ़ते जाना ही साहस है।

साहस की पहचान है अपने दिल की सुनना और मुश्किलों का सामना होने पर भी डटे रहना, जुटे रहना। मैंने जिंदगी में सीखा है जीत का सिंघनाद नहीं है बल्कि वह धीमी आवाज है। जो कहती है कि कल मैं फिर कोशिश करूंगा। जो सही है उसका साथ देना साहस की पहचान है। साहस की पहचान है कि दुनिया को युवाओं वाले गुण होने चाहिए उम्र विशेष के नहीं। बल्कि ऐसी स्थिति, इच्छाशक्ति, कल्पनाशीलता, डर के मुकाबले साहस की प्रधानता, जोखिम उठाने का भूख।जितना साहस होता है उसी के अनुपात में जिंदगी सिकुड़ती और फैलती है।

  • साहसे खलु श्री वसति।
साहस में ही लक्ष्मी का वास होता है।
  • उद्यमः साहसं धैर्यं बुद्धिः शक्तिः पराक्रमः ।
षडेते यत्र वर्तन्ते तत्र देव सहायकृत् ॥ -- सुभाषितरत्नाकर (स्फुट )
उद्यमिता, साहस, धैर्य, बुद्धि, शक्ति और पराक्रम ये छः गुण जिस व्यक्ति में होते हैं, ईश्वर भी उसका सहायक होता है।
  • यत्रोत्साहसमारम्भो यत्रालस्यविहीनता।
नयविक्रमसंयोगात्तत्र श्रीरचला ध्रुवम्॥ -- पञ्चतन्त्र
जहां कार्य उत्साह से आरम्भ होता है, आलस्य नहीं रहता, नीति व साहस का संगम होता है। वहां यश (विजय) निश्चित है।
  • तुलसी साथी विपति के, विद्या विनय विवेक ।
साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक ॥ -- तुलसीदास
  • जिनके हृदय में उत्साह होता है, वे पुरूष कठिन से कठिन कार्य आ पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारते। -- वाल्मीकि
  • जीवन अगर साहस से भरी यात्रा न हुआ, तो कुछ न हुआ। -- हेलेन केलर
  • साहस भय की अनुपस्थिति नहीं है। यह तो इस निर्णय तक पहुँचने का बोध है कि कुछ है जो भय से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। -- एम्ब्रोस रेडमून
  • कोई भी ऐसा मनुष्य साहसी नहीं होता जो पीड़ा को जीवन की सबसे बड़ी बुराई समझता है। -- सिसरो
  • संसार में आधे से अधिक लोग तो इसलिए असफ़ल हो जाते हैं कि समय पर उनमें साहस का संचार नहीं हो पाता और वे भयभीत हो उठते हैं। -- स्वामी विवेकानन्द
  • साहसी ही सही मायने में जीते हैं। -- धरम बारिया
  • साहस प्रेम के समान है, इसकी खुराक आशाएं है। -- नेपोलियन
  • अधिकांश अवसरों पर साहस को परीक्षा द्वारा जीवित रखना होता है। संतुलित उत्साह सफलता की कुंजी है। -- अलफांसो
  • मानव में यदि साहस है तो वह बाकी गुणों का नेतृत्व स्वयं कर लेगा। -- चर्चिल
  • सच बोलने और स्वीकारने के लिए असीम साहस की जरूरत होती है। -- अज्ञात
  • साहस में इतनी ताकत होती है जोकि सपनों को हकीकत में बदल देता है। -- अज्ञात
  • काम करते रहने में उत्साह नहीं, कष्ट सहते रहने में उत्साह नहीं, प्रसन्न रहने में उत्साह नहीं, बल्कि काम करते हुए बीच में आने वाले कष्ट को सहते हुए प्रसन्न रहें और काम करते चले जायें , वही उत्साह है। -- स्वेट मार्डेन
  • जिनमें उत्साह नहीं होता, मित्र भी उनके दुश्मन हो जाते हैं। जिनमें उत्साह हो, शत्रु भी उनकी मित्रता स्वीकार करते है। -- कौटिल्य
  • जिसके अंदर साहस नहीं होता उसे हर कार्य असम्भव लगता हैं और जिसके अंदर साहस होता है वह हर असम्भव कार्य को साधारण समझता है। -- अज्ञात
  • जितने महान कार्य साहस के बल पर किये जाते है, उतने बुद्धिमता के बल पर नहीं किये जाते। -- अंग्रेजी लोकोक्ति
  • साहस और सम्पति साथ रहते हैं। -- शूद्रक
  • साहस सहन करने में है बदला लेने में नहीं। -- शेक्सपीयर
  • साहस इस बात में है कि आपने पराजय को हंसते-हंसते स्वीकार किया। -- जेम्स मैथ्यू
  • साहस का सुगंध वीरों का प्रथम गुण है। -- चर्चिल
  • साहसी के साश अक्सर भाग्य रहता है। साहसी स्वयं भाग्य निर्माता है। -- सुभाषित
  • साहसी लोग अम्बर और धरती को एक करने का प्रयास करते है। ऐसे लोगों के सामने तुम्हारा प्रयास कम है। -- लू-ह-सन्
  • साहस ऐसी जगह पाया जाता है जहाँ उसकी संभवना कम हो। -- जे आर आर टोकन
  • जीवन किसी के साहस के अनुपात में सिमटता या विस्तृत होता है। -- एनेस निन
  • सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती। जो मायने रखता है वो है साहस। -- चर्चिल
  • निराश हुए बिना पराजय को सह लेना, साहस की सबसे बड़ी मिसाल है। -- अज्ञात
  • साहस एक सर्वोत्तम मानसिक औषधि है यदि आप आशा और विश्वास के साथ महान कार्य सम्पन्न करना चाहते है तो आपकी आत्मा में साहस का वास होना चाहिए। यदि ऐसे व्यक्ति को कभी हार का भी सामना करना पड़े तो वह क्षणिक हार होती है। अंत में विजय साहस की ही होगी। -- स्वेट मार्डेन
  • संसार में कठिन परिस्थितियां आने के पश्चात जो व्यक्ति साहस और धैर्य अपनायें रखता हैं वह कठिनाईयों पर काबू पा लेता है। -- महात्मा गांधी
  • साहस जाने के साथ मनुष्य की आधी समझदारी भी चली जाती है। -- इमर्सन

इन्हें भी देखें सम्पादन