• अग्निशेषमृणशेषं शत्रुशेषं तथैव च ।
पुनः पुनः प्रवर्धेत तस्माच्शेषं न कारयेत् ॥
अग्नि , ऋण , शत्रु - इनको शेष छोड़ना नही चाहिए क्योंकि ये थोड़े से भी बच जाते हैं तो फिर से बढ़ जाते हैं।
  • न कश्चित् कस्यचिन्मित्रं न कश्चित् कस्यचित् रिपुः ।
व्यवहारेण जायन्ते मित्राणि रिपवस्तथा ॥
कोई भी किसी का मित्र नहीं होता और ना ही कोई किसी का शत्रु। हमारे व्यवहार के कारण ही मित्र और शत्रु बनते हैं
  • वहेदमित्रं स्कन्धेन यावत्कालविपर्ययः ।
आगतं समयं वीक्ष्य भिन्द्याद्घटमिवाश्मनि ॥
शत्रु को तबतक कंधे पर बिठा कर चलना चाहिए जबतक हमारा उल्टा समय हो । जब हमारा योग्य समय लगे तब जैसे घड़े को पत्थर पर पटक कर फोड़ते है बस उसी तरह शत्रु का भी तुरंत नाश करना चाहिए ।
  • साईं बैर न कीजिए गुरु पंडित कवि यार।
बेटा बनिता पँवरिया यज्ञ–करावनहार॥
यज्ञ–करावनहार राजमंत्री जो होई।
विप्र पड़ोसी वैद्य आपकी तपै रसोई॥
कह गिरिधर कविराय जुगन ते यह चलि आई,
इअन तेरह सों तरह दिये बनि आवे साईं॥ -- गिरिधर कवि
  • शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाएं रखें। -- चाणक्य
  • शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर कानों को सुख मिलता है। -- चाणक्य
  • आदमी का सबसे बड़ा शत्रु उसका अहंकार है। -- मुंशी प्रेमचंद
  • अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, इसलिए ज्ञान से अज्ञानता को खत्म करो। -- ज्योतिबा फुले
  • भय ही एकमात्र सच्चा शत्रु है, जो अज्ञान से उत्पन्न हुआ है और क्रोध और घृणा का जनक है। -- एडवर्ड अल्बर्ट
  • बुरी सलाह से बड़ा कोई दुश्मन नहीं। -- सोफोक्लेस

इन्हें भी देखें

सम्पादन