शत्रु
वैरी
शत्रु, दुश्मन, बैरी आदि समानार्थी हैं।
सूक्तियाँ
सम्पादन- अग्निशेषमृणशेषं शत्रुशेषं तथैव च ।
- पुनः पुनः प्रवर्धेत तस्माच्शेषं न कारयेत् ॥
- अग्नि , ऋण , शत्रु - इनको शेष छोड़ना नही चाहिए क्योंकि ये थोड़े से भी बच जाते हैं तो फिर से बढ़ जाते हैं।
- न कश्चित् कस्यचिन्मित्रं न कश्चित् कस्यचित् रिपुः ।
- व्यवहारेण जायन्ते मित्राणि रिपवस्तथा ॥
- कोई भी किसी का मित्र नहीं होता और ना ही कोई किसी का शत्रु। हमारे व्यवहार के कारण ही मित्र और शत्रु बनते हैं
- वहेदमित्रं स्कन्धेन यावत्कालविपर्ययः ।
- आगतं समयं वीक्ष्य भिन्द्याद्घटमिवाश्मनि ॥
- शत्रु को तबतक कंधे पर बिठा कर चलना चाहिए जबतक हमारा उल्टा समय हो । जब हमारा योग्य समय लगे तब जैसे घड़े को पत्थर पर पटक कर फोड़ते है बस उसी तरह शत्रु का भी तुरंत नाश करना चाहिए ।
- साईं बैर न कीजिए गुरु पंडित कवि यार।
- बेटा बनिता पँवरिया यज्ञ–करावनहार॥
- यज्ञ–करावनहार राजमंत्री जो होई।
- विप्र पड़ोसी वैद्य आपकी तपै रसोई॥
- कह गिरिधर कविराय जुगन ते यह चलि आई,
- इअन तेरह सों तरह दिये बनि आवे साईं॥ -- गिरिधर कवि
- तुलसी कबहुँ न त्यागिए, अपने कुल की रीति।
- लायक ही सों कीजिए, ब्याह, बैर अरु प्रीति॥ -- तुलसीदास
- तुलसीदास कहते हैं कि अपने कुल की रीति को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। वैर, विवाह और प्रीति अपने समान व्यक्तियों से ही करना चाहिए।
- शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाएं रखें। -- चाणक्य
- शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर कानों को सुख मिलता है। -- चाणक्य
- आदमी का सबसे बड़ा शत्रु उसका अहंकार है। -- मुंशी प्रेमचंद
- अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, इसलिए ज्ञान से अज्ञानता को खत्म करो। -- ज्योतिबा फुले
- भय ही एकमात्र सच्चा शत्रु है, जो अज्ञान से उत्पन्न हुआ है और क्रोध और घृणा का जनक है। -- एडवर्ड अल्बर्ट
- बुरी सलाह से बड़ा कोई दुश्मन नहीं। -- सोफोक्लेस