"सुभाष चन्द्र बोस": अवतरणों में अंतर

थोड़ा सा सुधारा।
पंक्ति १:
[[File:Subhas Bose with his wife.png|thumb|right|तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।]]
 
'''[[:w:सुभाष चन्द्र बोस|सुभाष चन्द्र बोस]]''' (२३ जनवरी १८९७ - अज्ञात या 18 अगस्त 1945) एक भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिनका विश्वास था कि ब्रिटिश शासन के विरुद्ध हिन्सात्मक विरोध सही है। इन्होनें विख्यात इण्डियनइंडियन नेशनल आर्मी (आजाद हिन्द फौज) की स्थापना की थी।
 
==उद्धरण==
* तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।
 
* जब हम खड़े हों, तब आज़ाद हिन्द फौज़फौज को एक ग्रेनाइट की दीवार के समान होना होगा; जब हम आगे बढ़ें, तब आज़ाद हिन्द फौज़फौज को एक स्ट्रीमरोलर के समान होना होगा।
 
* जय हिन्द।
पंक्ति १८:
* इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई ठोस परवर्तन नहीं हासिल किया गया हैं ।
 
* राष्ठ्वादराष्ट्रवाद मानव जाती के उच्चतम आदर्शो सत्यम, शिवम्, सुन्दरम् से प्रेरित हैं।
 
* मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी,अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है.