"सुभाष चन्द्र बोस": अवतरणों में अंतर

''''सुभाष चन्द्र बोस''' (२३ जनवरी १८९७ - १८ अगस्त १९४५) एक भ...' के साथ नया पन्ना बनाया
 
पंक्ति १:
'''सुभाष चन्द्र बोस''' (२३ जनवरी १८९७ - १८ अगस्त १९४५) एक भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी थे जिनका विश्वास था कि ब्रिटिश शासन के विरुद्ध हिन्सात्मक विरोध सही है। इन्होनें विख्यात इण्डियन नैशनल आर्मी की स्थापना की थी।
 
==उद्धरण==
==सूक्तियां==
* तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा।दूँगा।
 
*" जब हम खड़े हों, तब आज़ाद हिन्द फौज़ को एक ग्रेनाइट की दीवार के समान होना होगा; जब हम आगे बढ़ें, तब आज़ाद हिन्द फौज़ को एक स्ट्रीमरोलर के समान होना होगा।"
:** २६ अगस्त १९४३ को सूप्रीम कमाण्डर बनने पर आज़ाद हिन्द फौज़ को दिए एक भाषण मेंमें।
 
* जय हिन्द।
 
* दिल्ली चलो।
 
[[श्रेणी:भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी]]