"विलियम जेम्स": अवतरणों में अंतर

'* किसी व्यक्ति की असफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह खुद पर भरोसा नहीं करता। * मानव स्वभाव में सबसे गहरा सिद्धान्त सराहना पाने की लालसा है। * तनाव के खिलाफ सबसे बड़ा हथ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
 
No edit summary
पंक्ति १:
[[File:William James b1842c.jpg|thumb|right|विलियम जेम्स]]
'''[[w:विलियम जेम्स|विलियम जेम्स]] ''' (11 जनवरी 1842 – 26 अगस्त 1910) अमेरिका के एक अग्रणी मनोवैज्ञानिक एवं दार्शनिक थे। उन्होंने [[दर्शन]] के [[विज्ञान]], धार्मिक अनुभवों के विज्ञान तथा रहस्यवाद पर अनेक पुस्तकों की रचना की।
 
* किसी व्यक्ति की असफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह खुद पर भरोसा नहीं करता।
 
Line ९ ⟶ १२:
* जब कोई व्यक्ति किसी अच्छे अवसर का लाभ नहीं लेता या लाभ नहीं उठाता है, तो उसका असफल होना निश्चित है।
 
* दो चीजें हमें जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं; पहली है ‘जरूरत’ और दूसरी है ‘संघर्ष’.‘संघर्ष’। जब हमें लगता है कि जीत अब कदम चूमने लगी है, तभी तो जीवन में एक ठहराव आने लगता है।
 
* हमारे कर्म हमेशा खुशी नहीं ला सकते, लेकिन कर्म के बिना कोई खुशी भी नहीं होती।