"क्षमा": अवतरणों में अंतर

'* जिसने पहले कभी तुम्हारा उपकार किया हो, उससे यदि कोई भरी अपराध हो जाए तो भी पहले के उपकार का स्मरण करके उस अपराधी के अपराध को तुम्हे क्षमा कर देना चाहिए। -- वेदव्यास * दा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
 
No edit summary
पंक्ति ३:
* दान को सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो क्षमादान करना सीखो। -- चार्ल्स बक्सन
 
* क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है, वह क्रोध और प्रतिकार में कहाँ ? प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है, उदारता पर नहीं। -- सेठ गोविन्ददास
–सेठ गोविन्ददास
 
* जिसे पश्चाताप न हो उसे क्षमा कर देना पानी पर लकीर खींचने की तरह निरर्थक है। -- जापानी लोकोक्ति
Line ४८ ⟶ ४७:
* क्षमा पर मनुष्य का अधिकार है, वह पशु के पास नहीं मिलती। प्रतिहिंसा पाशव धर्म है। -- जयशंकर प्रसाद
 
* जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है, उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है। -- कुरान
 
* जो मनुष्य नारी को क्षमा नहीं कर सकता, उसे उसके महान गुणों का उपयोग करने का अवसर कभी प्राप्त न होगा। -- खलील जिब्रान
Line १२६ ⟶ १२५:
* मैं माफ़ कर सकता हूँ लेकिन भूल नहीं सकता, मैं माफ़ नहीं करूँगा कहने का एक और तरीका है। -- हेनरी वार्ड बीचर
 
* कभी भी अपने पास रखे तीन संसाधनों को मत भूलिए: प्रेम, प्रार्थना, और क्षमा। -- जैक्सन ब्राउन, जे आर (H. Jackson Brown, Jr. Ech.)
 
* बेवकूफ व्यक्ति न तो क्षमा करता है और न ही भूलता है, भोला व्यक्ति क्षमा भी कर देता है और भूल भी जाता है, बुद्धिमान व्यक्ति क्षमा कर देता है लेकिन भूलता नहीं है। -- थॉमस स्ज़स्ज़
Line १५४ ⟶ १५३:
* वो पाना जिसके आप लायक नहीं है, कृपा कहलाता है। और वो न पा पाना जिसके कि आप लायक हैं दया कहलाता है। -- जॉन अर्नोत्त
 
* हमने क्या क्षमा किया है ये हमें समान्यत: याद रहता है। -- लुइस दुदक
-- लुइस दुदक
 
* क्षमा प्रतिशोध से बेहतर है, क्षमा करना विनम्र व्यवहार का सूचक है लेकिन प्रतिशोध असभ्य व्यवहार का सूचक है। -- एपिक्टेतुस
"https://hi.wikiquote.org/wiki/क्षमा" से प्राप्त