"मित्र": अवतरणों में अंतर

दो या अधिक व्यक्तियों के बीच पारस्परिक लगाव का संबंध
'* यानि कानि च मित्राणि कृतानि शतानि च । : पश्य मूषकमित्रेण कपोताः मुक्तबन्धनाः ॥ -- (पंचतन्त्र) : अर्थ : जो कोई भी हों , सैकड़ो मित्र बनाने चाहिये । देखो, (जैसे कि) मित्र चूहे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
(कोई अंतर नहीं)

२२:५६, ५ जनवरी २०२२ का अवतरण

  • यानि कानि च मित्राणि कृतानि शतानि च ।
पश्य मूषकमित्रेण कपोताः मुक्तबन्धनाः ॥ -- (पंचतन्त्र)
अर्थ : जो कोई भी हों , सैकड़ो मित्र बनाने चाहिये । देखो, (जैसे कि) मित्र चूहे की सहायता से कबूतर (जाल के) बन्धन से मुक्त हो गये थे (वैसे ही अधिकाधिक मित्र रहने पर मुसीबत में कोई न कोई मित्र काम आ सकता है !
  • आवश्यकता पड़ने पर जो मित्रता निभाता है वही सच्चा मित्र है।