"जार्ज बर्नार्ड शा": अवतरणों में अंतर

छो →‎सूक्ति: replace है.-->है।, replaced: है. → है। AWB के साथ
पंक्ति ९:
* अगर तुम्हारे पास एक सेब है और मेरे पास एक सेब है और हम इन सेबों का आदान-प्रदान कर लें तो भी हम दोनों के पास एक-एक ही सेब रहेंगे. लेकिन अगर तुम्हारे पास एक आईडिया है और मेरे पास एक आईडिया है और हम उन आइडियाज का आदान-प्रदान कर लें तो हम दोनों के पास दो-दो आइडियाज हो जायेंगे।
 
===1912==
 
* किसी भी अंग्रेज़ के लिए यह मुमकिन ही नहीं है की वह किसी और के खिलाफ कुछ घटिया या बेहूदा न बोले।
* औरते हमेशा दुःखी रहती हैं। जब आप उनको अपने जीवन में लाते हो तो वह एक चीज चलाती हैं और आप किसी दूसरे चीज को चला रहे होते हो।
 
 
 
==कविता==