"स्टीव जॉब्स": अवतरणों में अंतर

'==स्टीव जॉब्स== * आओ आने वाले कल में कुछ नया करते है बजा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
सामग्री डाला।
पंक्ति १:
=='''स्टीव जॉब्स=='''
 
==कथन==
* आओ आने वाले कल में कुछ नया करते है बजाए इसकी चिंता करने के, की कल क्या हुआ था।
* यह निश्चय करना की आपको क्या नहीं करना है उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना की यह निश्चय करना की आप को क्या करना है।
* इस बात को याद रखना की मैं बहत जल्द मर जाऊँगा मुझे अपनी ज़िन्दगी के बड़े निर्णय लेने में सबसे ज्यादा मददगार होता है, क्योंकि जब एक बार मौत के बारे में सोचता हूँ तब सारी उम्मीद, सारा गर्व, असफल होने का डर सब कुछ गायब हो जाता है और सिर्फ वही बचता है जो वाकई ज़रूरी है। इस बात को याद करना की एक दिन मरना है…किसी चीज को खोने के डर को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। आप पहले से ही नंगे हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है की आप अपने दिल की ना सुने।
* आप ग्राहक से पूंछकर उसकी पसंद के उत्पाद नहीं बना सकते क्योंकि जब तक आप वो बनाएंगे वो कुछ नया चाहने लगेंगे।
* यदि आपकी नज़र लाभ पर रहेगी तो आपका ध्यान उत्पाद की गुणवत्ता से हट जायेगा। लेकिन यदि आप एक अच्छा उत्पाद बनाने पर ध्यान लगाओगे तो लाभ अपने आप आपका अनुसरण करेंगा।
* यदि आप वास्तव में बहुत बारीकी से देखोगे तो आप पाओगे की रातो रात मिलने वाली अधिकतर सफलताओ में बहुत लम्बा वक़्त लगा है।
* नयी खोज एक लीडर और एक अनुयायी के बीच अंतर करती है।
* जब आप समुद्री डांकू बन सकते है तो फिर नौसेना में जाने कि क्या ज़रुरत है?
* गुणवत्ता का मापदंड बनिए। कुछ लोग ऐसे वातावरण के आदि नहीं होते जहाँ उत्कृष्टता की उम्मीद की जाती है।
* आप कस्टमर से यह नहीं पूछ सकते कि वो क्या चाहते हैं और फिर उन्हें वो बना के दें।आप जब तक उसे बनायेंगे तब तक वो कुछ नया चाहने लगेंगे।
* कई कम्पनियों ने छंटनी करने का फैसला किया है,शायद उनके लिए ये सही होगा।हमने अलग रास्ता चुना है।हमारा विश्वास है कि अगर हम कस्टमर के सामने अच्छे प्रोडक्ट्स रखते रहेंगे तो वो अपना पर्स खोलते रहेंगे।
* …क्योंकि शायद मौत ही इस जिंदगी का सबसे बड़ा आविष्कार है।
 
==कविता==
 
==बाहरी कडियाँ==
*'''[http://www.gyanipandit.com/quotes-by-steve-jobs-in-hindi/ स्टीव जॉब्स सुप्रसिद्ध विचार हिन्दी में]'''
 
*'''[http://www.gyanipandit.com/steve-jobs-biography-in-hindi/ स्टीव जॉब्स की जीवनी]'''
 
*'''[http://www.gyanipandit.com/steve-jobs-stanford-speech-in-hindi/ स्टीव जॉब्स की तीन कहानियां]'''