"जार्ज बर्नार्ड शा": अवतरणों में अंतर

पंक्ति ५:
* आह, बाघ आपसे प्रेम करेगा. खाने के प्रति प्रेम से सच्चा कोई प्रेम नहीं है.
* सफलता कभी गलती ना करने में निहित नहीं होती बल्कि एक ही गलती दोबारा ना करने में निहित होती है.
* कम्युनिकेशन के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि इसके हो चुकने का भ्रम हो जाना .
* अगर तुम्हारे पास एक सेब है और मेरे पास एक सेब है और हम इन सेबों का आदान -प्रदान कर लें तो भी हम दोनों के पास एक -एक ही सेब रहेंगे . लेकिन अगर तुम्हारे पास एक आईडिया है और मेरे पास एक आईडिया है और हम उन आइडियाज का आदान -प्रदान कर लें तो हम दोनों के पास दो -दो आइडियाज हो जायेंगे .
 
==कविता==