मुहम्मद इक़बाल

दक्षिण एशियाई उर्दू ओ फ़ारसी लेखक, कवि, दार्शनिक एवं राजनीतिज्ञ

सर अल्लमा मुहम्मद इकबाल (९ नवंबर १८७७ - २१ अप्रैल १९३८) एक भारतीय शायर, दार्शनिक और भारतीय उपमहाद्वीप के राजनीतिज्ञ थे जिनके ब्रिटिश भारत के मुसलमानों के लिए एक अलग स्वतंत्र राज्य के स्वप्न ने आगे चलकर पाकिस्तान निर्माण आंदोलन को प्रेरणा दी।

उक्तियाँ सम्पादन

  • खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।

बाह्य सूत्र सम्पादन

विकिपीडिया पर संबंधित पृष्ठ :