जैक वेल्‍श (2012)

जैक वेल्‍श सम्पादन

  • इससे पहले कि बदलना पड़े बदल जाइए।
  • मैंने सीखा है कि गलतियाँ अक्सर उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितनी की सफलता।
  • सच्चाई का सामना ऐसे कीजिये जैसे कि वो है, ना की जैसी थी या आप उसे जैसा होना चाहते हैं।
  • सभी के साथ स्पष्ट रहिये।
  • अच्छे बिजनेस लीडर विज़न बनाते हैं, विज़न बताते हैं, विज़न को उत्साह के साथ अपनाते हैं, और सतत उसे पूर्ण करते हैं।

कविता सम्पादन

बाहरी कडियाँ सम्पादन