विकिसूक्ति:परिचय
(विकिसूक्ति से अनुप्रेषित)
विकिकोट उद्धरणों का एक मुफ्त सार-संग्रह है जिसे पाठकों के सहयोग द्वारा लिखा जा रहा है। यह साइट एक विकि है, अर्थात् कोई भी व्यक्ति (आप सहित) हर विकिकोट प्रविष्टि पर दिखने वाले सम्पादन कड़ी पर क्लिक कर किसी भी पृष्ठ को अभी तुरंत संपादित कर सकता/सकती है।