लोक-प्रशासन के अन्तर्गत वे गतिविधियाँ आती हैं जिनका प्रयोजन सार्वजनिक नीति को पूरा करना अथवा क्रियान्वित करना होता है। -- ह्वाइट
लोकप्रशासन विधि अथवा कानून को विस्तृत एवं क्रमबद्ध रूप में क्रियान्वित करने का काम है। कानून को क्रियान्वित करने की प्रत्येक क्रिया प्रशासकीय क्रिया है। -- वुडरो विल्सन
प्रशासन का संबंध सरकार के “क्या” और “कैसे” से है। “क्या” से अभिप्राय विषय में निहित ज्ञान से है, अर्थात् वह विशिष्ट ज्ञान, जो किसी भी प्रशासकीय क्षेत्र में प्रशासक को अपना कार्य करनेकी क्षमता प्रदान करता हो। “कैसे” से अभिप्राय प्रबन्ध करनेकी उस कला एवं सिद्धान्तों से है, जिसके अनुसार, सामूहिक योजनाओं को सफलता की ओर ले जाया जाता है। -- डिमॉक
कानून को क्रियात्मक रूप प्रदान करने के लिये सरकार जो कार्य करती है, वही प्रशासन है। -- हार्वे वाकर
प्रशासन का कार्यवास्तव में सरकार के व्यवस्थापिका अंग द्वारा घोषित और न्यायपालिका द्वारा निर्मित कानून को प्रशासित करने से सम्बद्ध है। -- विलोबी
लोकप्रशासन सरकार के कार्यों से संबंधित होता है, चाहे वे केन्द्र द्वारा सम्पादित हों अथवा स्थानीय निकाय द्वारा। -- पर्सीमेक्वीन
लोकप्रशासन बौद्धिकता की उच्च मात्रा युक्त सहयोगपूर्ण मानवीय-क्रिया है। -- वाल्डो
सामाजिक समेकीकरण अथवा द ढ़ीकरण कोई सरल समस्या नहीं है, क्योंकि सामाजिक समेकीकरण अथवा द ढ़ीकरण का अर्थ होता है प्रशासन के लिए समतुल्य क्षमता। प्रशासन में पूर्णतः प्रशासित जनसमूह के परिमाण और संवेग के अनुपात में होनी चाहिए, अन्यथा केन्द्रापसारी बल केन्द्राभिसारी बल पर हावी हो जायेगा और जनसमूह विघटित हो जायेगा अर्थात् सभ्यता विलीन हो जायेगी । -- ब्रूक्स एडम्स