लालू प्रसाद यादव
भारतीय राजनेता (जन्म: 1948)
लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनेता हैं। यह यूपीए के समय भारत के रेलमंत्री भी रह चुके हैं। इसके बाद यह राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बन गए।
सूक्ति
सम्पादन- 9 फरवरी 2005 को
- स्वर्ग नहीं, स्वर दिया है।
- 3 जुलाई 2004 को
- मैं बहुत काम करता हूँ। लेकिन यदि मुझे सहूलियत नहीं मिलता है तो मैं पागल हो जाता हूँ।
- रेल मंत्री रहते समय 7 जुलाई 2004
- यदि हम दर बढ़ा देंगे तो वो लोग सड़क से सामान ले जाएँगे और इससे सड़क का बुरा हाल हो जाएगा।
- एक साक्षात्कार के दौरान रेल की सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पर
- डकैती तो होता रहता है।