प्रोग्रामन
(प्रोग्रामिंग से अनुप्रेषित)
कम्प्यूटर प्रोग्रामन या कम्प्युटर अनुदेशन (Computer programming या programming या coding) का आशय कमाण्ड या अनुदेश (instructions) की ऐसी शृंखला लिखने से है जिनको कम्पाइल करके या इन्टरप्रीट करके एक चलाने योग (executable) प्रोग्राम बनाया जा सके और जिसे किसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर चलाया (execute या "run") जा सके।
उक्तियाँ
सम्पादन- प्रोग्राम जितना स्वच्छ और सुन्दर होगा, उतना ही तेज चलेगा। और यदि यह तेज नहीं चलता तो इसे तेज बनाना भी आसान है। -- Joshua Bloch, in an interview by Peter Seibel in Coders At Work book
- प्वाइंटर्स (pointers) के साथ खेलना आग से खेलने जैसा है। आग ही सम्भवतः मानव को ज्ञात सबसे महत्वपूर्ण औजार है। यदि आग का उपयोग सावधानी से किया जाय तो यह मानव के लिये अत्यन्त लाभकारी है; लेकिन यदि यह नियन्त्र्ण से बाहर चली गयी तो महाविपत्ति ला देती है। -- John Barnes, Programming in Ada 2012, Cambridge University Press, 2014, p. 189
- कम्प्यूटरों को प्रोग्राम करना बहुत मोहक है। आप अपना एक छोटा सा विश्व बना लेते हैं। फिर आप जो कहते हैं, यह वैसा ही करता है। --Vint Cerf, इंटरनेट के जनकों में से एक, "Your Life: Vinton Cerf" interview with David Frank in AARP Bulletin (December 2016, Vol. 57, No. 10, p. 28.)
- कोई भी ऐसी प्रोगरामन भाषा नहीं है जो प्रोग्राम बनाने वालों को खराब प्रोग्राम बनाने से रोक सके, चाहे वह भाषा कितनी भी स्ट्रक्चर्ड क्यों न हो। -- Larry Flon (1975) "On research in structured programming". SIGPLAN Not., 10(10), pp.16–17
- परिपक्व होने से पहले ही इष्टतम बनाना सभी बुराइयों की जड़ है। -- डोनाल्ड नुथ (Donald Knuth), "Structured Programming with Goto Statements". Computing Surveys 6:4 (December 1974), pp. 261–301, §1.
- प्रोग्रामिंग : जब विचार मूर्त रूप लेते हैं। -- Maciej Kaczmarek
- लम्बे समय तक कम्प्युटर के साथ सम्पर्क गणितज्ञ को क्लर्क और क्लर्क को गणितज्ञ बना देता है। -- Alan Perlis, "Epigrams on Programming"