थॉमस जेफरसन

संयुक्त राज्य अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति

थॉमस जेफरसन (13 अप्रैल 1743 – 4 जुलाई 1826) अमेरिका के संस्थापक सदस्य, डिक्लेरेशन ऑफ़ इंडिपेंडेंस (1776) के प्रधान लेखक और संयुक्त राज्य अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति (1801-1809) थे। वे लोकतंत्र के प्रबल समर्थक थे और प्रजातंत्र के सिद्धांतों के सच्चे समर्थक थे।

उक्तियाँ

सम्पादन
  • जिस काम को आप खुद आज कर सकते है, उसे न तो कल पर टालिए न किसी दूसरे पर।
  • आप कौन है? क्या यह सत्य जानते हैं आप। इसो जानने के लिए पूछिए मत, सिर्फ एक्शन लीजिए। क्योंकि आपके कार्य से ही आपके बारे में पता चलता है।
  • अगर बात स्टाइल की है तो पानी के बहाव की तरह बहते जाएं। लेकिन अगर बात सिद्धांतों की है तो चट्टान की तरह खड़े रहे।
  • जो अहसास एक अच्छे विचार से मिलता है वो करोडो रूपए खर्च करके खरीदी गई महँगी वस्तु से नहीं मिल सकता है।
  • जब आप कुछ करना चाहते है तो उसे यह सोच कर करने का प्रयास करें की पूरी दुनिया आपको देख रही है।
  • चलने-फिरने या कूदने से अच्छा व्यायाम कोई नहीं है। रोज़ कुछ समय टहलने के लिए खुद को तैयार करें।
  • भविष्य को लेकर सपने देखना, अतीत से जुड़े इतिहास से कई ज्यादा सुंदर है।
  • इतिहास को पढ़ने से पता चलता है कि सरकार कितनी बुरी होती है।
  • थोड़ा गुस्सा हो तो एक से दस तक गिनती करिए। ज्यादा गुस्सा है तो सौ तक की गिनती करने से फायदा होता है।
  • कोई भी इस बात से नुकसान नहीं पहुंचा सकता है की भगवान एक है, बीस है, या भगवान है ही नहीं।
  • हर व्यक्ति से विनम्र रहिये लेकिन कुछ लोगो से विनम्र होने का दिखावा करिए।
  • जिस जगह प्रेस मुफ्त है और हर व्यक्ति पढ़ना-लिखना जानता है, वह जगह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह होगी।
  • जो काम आप खुद कर सकते है, उसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति को परेशान करने का कोई मतलब नहीं है।
  • जिस कार्य में मर्जी शामिल है, उस कार्य को करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
  • जब कोई अकेले सफर करता है तो उसे ज्यादा जगह देखने का मौका मिलता है।
  • पैसे या मौज मस्ती के जीवन से नहीं, लेकिन जो काम करते है उसी से ख़ुशी का अनुभव किया जा सकता है।
  • जिस व्यक्ति के दिमाग में कोई मैल नहीं होती है वह सच्चाई के ज्यादा करीब होता है। उस व्यक्ति के अपेक्षा जिसके दिमाग में झूठ या गलत बातें रहती हैं।
  • कई लोग बन्दूक या हथियार रखना पसंद करते हैं, लेकिन सपने में भी कभी इनका व्यापार करना नहीं चाहते हैं।
  • जो व्यक्ति जितना ज्यादा जानता है, उसे उतना ही ज्यादा जानने की जिज्ञासा होती है।
  • दुसरों की सहायता करने से हर व्यक्ति को अच्छा ही महसूस होता है।
  • एक बहादुर व्यक्ति की अपेक्षा डरपोक व्यक्ति के झगड़े ज्यादा होते हैं।