अभिकल्पन
(डिजाइन से अनुप्रेषित)
- यदि जनसामान्य अभिकल्पन के मुख्य नियमों को समझ ले तो इससे बढ़कर कोई अन्य कार्य सुन्दरता, वर्कमैनशिप, उत्पादकों का मूल्यवर्धन करने वाला तथा देश के कल्याण और समृद्धि को बढाने वाला नहीं हो सकता। अभिकल्पन के नियम असानी से ग्रहण किये जा सकते हैं, और इन्हें अक्षरज्ञान के साथ से पढ़ाया जाना चाहिये। -- अर्नेस्ट फ्लैग (Ernest Flagg) , स्माल हाउसेस : देयर इकनॉमिक डिजाइन ऐण्ड कान्स्ट्रक्शन (1922)
- डिजाइन पुनर्डिजाइन है। -- जान माइकल (2002), सीइंग डिजाइन ऐज रीडिजाइन में (2002 ई)
- अच्छी डिजाइन, डिजाइनकर्ता और प्रयोक्ता के बीच सम्वाद भी है। -- डॉनाल्ड नॉर्मन (2002)
- अच्छी डिजाइन ठीक दिखती है। वह सरल (स्पष्ट और जटिलता से रहित) होती है। मानचित्र, सुहाना, विचारोत्तेजक और संवाद करने वाला होना चाहिये। -- आर्थर एच रॉबिन्सन (1953) एलिमेन्ट्स ऑफ कार्टोग्राफी, में
- औद्योगिक डिजाइन, एक सार्वभौमिक भाषा बनकर रहेगी। -- Jacques-Eugène Armengaud आदि