चैतन्य महाप्रभु

भारतीय संत (1486-1534)

चैतन्य महाप्रभु (18 फरवरी 1486 – 14 जून 1534) बंगाल के एक सन्त एवं समाज सुधारक थे।

उक्तियाँ

सम्पादन
  • नाम्नामकारि बहुधा निज सर्व शक्ति- स्तत्रार्पिता नियमितः स्मरणे न कालः।
एतादृशी तव कृपा भगवन्ममापि दुर्दैवमीदृशमिहाजनि नानुरागः॥ --श्री चैतन्य महाप्रभु, शिक्षाष्टकं
हे प्रभु, आपने अपने अनेक नामों में अपनी शक्ति भर दी है, जिनका किसी समय भी स्मरण किया जा सकता है। हे भगवन्, आपकी इतनी कृपा है परन्तु मेरा इतना दुर्भाग्य है कि मुझे उन नामों से प्रेम ही नहीं है।