• हम दूसरे समुदाय के किसी भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
  • प्रदेश में 15 साल से सरकार है। मैंने बड़ी तपस्या से सरकार बनाई थी। शिवराज ने उसी तपस्या से सरकार चलाई। जो चीज तपस्या से मिलती है, वह विलासिता से नष्ट हो जाती है। भगवान शिवराज को दो और मौके दे।
  • मुझे न तो साजिश करन आता है और न ही जासूसी। मैं, राष्ट्रवाद की राजनीति करती हूं। मैं, जिस जाति में पैदा हुई उसने मुझे मेहनत, सिद्धांत अौर निष्ठा सिखाई है। उसका खून मेरे अंदर है।
  • तुम्हारी पीढ़ियां मर गईं, लेकिन शाखाएं कोई रोक नहीं पाया। मोदी काे चारों तरफ से विरोधी ताकतों ने घेर लिया है, लेकिन वे शेर की तरह डटे हुए हैं।
  • धर्म होता है कि वह सरकार के अच्छे कामों के लिए सहयोग करे और जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस धर्म का पालन न करते हुए केवल सरकार की आलोचना की है।
  • चुनावी बेला आ गयी है, आप सभी को फिर से भाजपा सरकार बनाना है।
  • हनुमान जी ने रावण की लंका को जलाकर नष्ट कर दिया था। इसलिए दलित समाज अपनी ताकत पहचानों और हनुमानजी बनकर लंका में आग लगा दो। हनुमान जी की तरह अशोक वाटिका उजाड़कर रख दो।
  • जिन लोगों ने मुझे पार्टी से निकाल दिया, वे खुद इसके नहीं हैं। वे इसकी विचारधारा में विश्वास नहीं करते हैं, वे भगवान राम में विश्वास नहीं करते हैं। वे उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं जिससे हम घृणा करते थे। उन्हें लगता है कि भगवान राम को समर्पित करने से उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन जिन्ना की स्तुति करने से वे जरूर सफल होंगे।
  • एक बार उन्हें सपना आया और सपने में फिल्म शोले वाला डायलॉग दिखा। जिसमें एक मां बोलती है सो जा बेटा नहीं तो गब्बर आ जायेगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता सक्रिय हो जाए और जल्दी जल्दी उठ कर भाजपा को वोट करे अन्यथा समाजवादी पार्टी की सरकार आ जाएगी और वही गुंडागर्दी, लूट अपहरण, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसलिए भाजपा की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाए
  • बुंदेलखंड की बेटी है, बुंदेलखंड मेरी जन्मभूमि है ओर बुंदेलखंड की जनता भाजपा को सभी 19 सीटें जिताएगी, यही मेरा सम्मान होगा।
  • भारत इस्लामिक कट्टरपंथियों का आसान निशाना बन गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार का कट्टरपंथियों के प्रति नरम रुख है। यह खुफिया रिपोर्ट के बाद कार्रवाई कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया
  • कोई भी ऐसे प्रस्तावों को अस्वीकार कर सकता है, जो योग्यता को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि ऐसे वर्गों के छात्रों के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं है, जो कि अमीर छात्रों का आनंद लेते हैं।।
  • शराबबंदी राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है। समाज की शक्ति और एकता से ही इसका समाधान होगा, किंतु ओरछा के दरवाजे पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते और जाते हुए यह शराब की दुकान हमारी रामभक्ति को चुनौती दे रही है।।
  • वो चाहती हैं कि मध्य प्रदेश में क्रमिक शराबबंदी हो और मध्य प्रदेश उड़ता पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश ना बन जाए।
  • सरकार के द्वारा सख्त कानून या महिलाओं का शक्तिशाली अभियान ही शराबबंदी कराएगा। यदि फिर भी लोग नहीं माने तो सड़क पर उतर जाऊंगी।