ई० एफ० शुमकर (Ernst Friedrich "Fritz" Schumacher ; 16 अगस्त 1911 – 4 सितम्बर 1977) वैश्विक प्रभाव रखने वाले एक अर्थशास्त्रीय चिन्तक थे। वे ब्रिटेन में व्यावसायिक पृष्टभूमि के सांख्यिकीविद एवं अर्थशास्त्री थे। उन्होंने दो दशक तक यूके के राष्ट्रीय कोयका बोर्ड के मुख्य र्थिक सलहकार रहे।

उक्तियाँ सम्पादन

  • कोई भी बुद्धिमान मूर्ख वस्तुओं को बड़ा, अधिक जटिल और अधिक हिंसक बना सकता है। (लेकिन) इसके विपरीत दिशा में जाने के लिये प्रतिभा और साहस जरूरी है। -- "Small is Beautiful", an essay, in The Radical Humanist, Vol. 37, No. 5 (August 1973), p. 22