इस्लामवाद
इस्लामवाद (Islamism) या राजनैतिक इस्लाम (अरबी: إسلام سياسي islām siyāsī) से आशय इस्लाम के पुनर्जीवित करने के आन्दोलन से है। इसके अन्तर्गत जीवन के सभी पक्षों में इस्लाम के मूल्यों और सिद्धान्तों को लागू करने का प्रयत्न किया जाता है।
उक्तियाँ
सम्पादन- पहले राष्ट्रवाद और उसके बाद इस्लामवाद ने मिस्र की यूनानी सभ्यता को नष्ट कर दिया जो तीन हजार वर्षों से बची हुई थी। -- Ian McDonald, The Dervish House, Ch. 5, §1 (p. 158) (2010)
- सभी सर्वाधिकारी विचारधाराओं का सार यही है कि वे जीवन के हर पहलू को बलपूर्वक नियंत्रित करते हैं। इस सन्दर्भ में कुरान, हदीथ और फतवा एक भी इसी प्रकार का प्रयास है। ये भी जीवन के हरेक पहलू को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं। यह विचारधारा केवल इतना ही नहीं है कि इस्लाम को मानने वाले उसे न मानने वालों से अलग हैं तथा श्रेष्ठतर है। (बल्कि) यह विचारधारा इसे मानने वालों और न मानने वालों के बीच शाश्वत शत्रुता पर आधारित है। धर्मोन्माद, आतंकवाद और आक्रमण इस विचारधारा के अपरिहार्य परिणाम हैं। इसी कारण उन समाजों में मुसलमानों का शान्ति से रहना लगभग असम्भव है जहाँ मुसलमानों के अलावा अन्य समुदाय भी रहते हों। वास्तव में इसी विचारधारा के कारण किसी इस्लामी राज्य का उस संसार में शान्तिपूर्वक रहना असम्भव है जहाँ गैर-इस्लामी राज्य भी हों। -- अरुण शौरी, द वर्ड ऑफ फतवाज (या The Shariah In Action), New Delhi, 1995, pp. 629, 654-655. quoted in Bostom, A. G. (2015). Sharia versus freedom: The legacy of Islamic totalitarianism.