जिसे अन्य सब लोगों ने देखा है उसे देखना किन्तु वह सोचना जिसे किसी अन्य ने न सोचा हो, यही अनुसन्धान है। (Albert Szent-Györgyi )
नया ज्ञान उत्पन्न करना ही अनुसन्धान है। (Neil Armstrong)
यदि हमको पता हो कि हम क्या कर रहे हैं, तो इसे अनुसन्धान नहीं कह सकते। ( Albert Einstein)
अपने निर्माण के क्षणों का वर्णन करते हुए १९७८ में मैं अनुसन्धान के चार मूलभूत नियमों का वर्णन पहले ही कर चुका हूँ। मैं उनको साफ-साफ कहना चाहूँगा और उसके बाद उनकी व्याख्या करूँगा। वे निय्म ये हैं-
(१) समान्यजन की बात सुनो,
(२) प्रश्न पर प्रतिप्रश्न करो,
(३) मूर्खता करने का साहस करो,
(४) सरल करो, सरल करो।
-- Paul Krugman, "How I Work", American Economist (1993)
शोध करने वाले वैज्ञानिक के लिये हर दिन नास्ते के पहले एक घरेलू परिकल्पना (pet hypothesis) को छोड़ देना अच्छी बात है। -- Konrad Lorenz, On Aggression, 1966